सर्द मौसम का लिया आनंद
माउंट आबू में सवेरे सैलानियों ने गर्म कपड़ों में लिपटने के बाद ही सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करके सर्द मौसम का आनंद लिया। सवेरे की सैर करने वाले शौकीनों ने नक्की झील, देलवाड़ा मार्ग, अधरदेवी, शांतिशिखर, वैलेज वॉक, टाइगर पॉथ, अनादरा आदि वन्य क्षेत्र की पगडंडियों पर भ्रमण किया। रात्रि के समय सर्दी से बचने की जुगत में जगह-जगह अलाव जलाए। दिन में आसमान साफ रहने से अच्छी धूप खिली रही। 9 दिसम्बर को मौसम और ठंडा रहेगा।
5 जिलों में कोल्ड वेव का Yellow Alert
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से हवा की गति तेज है, जिस वजह से राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है। 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में कोल्ड वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। 11 दिसंबर को 5 जिलों में कोल्ड वेव का असर रहेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है। (वार्ता)