सीकर जिले में बीते 24 घंटे में पारे में आई रिकॉर्ड गिरावट ने जिले के बाशिंदों को ठिठुरा दिया है। जिले का फतेहपुर कस्बा 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मैदानी इलाकों में सबसे सर्द रहा। वहीं सीकर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में शीतलहर चलने और दिन व रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं आगामी दिनों में कुछ और जिलों में भी शीतलहर का दौर शुरू होने के संकेत दिए हैं। बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और जालोर जिले में आज बर्फीली हवा चलने के कारण मौसम सर्द रहने का अनुमान है। दिन में धूप की तपिश कम रहने और सुबह शाम में गलनवाली सर्दी का असर रहने की संभावना है।
प्रदेश के पूर्वी इलाकों में शीतलहर का दौर शुरू होने के साथ ही अब पश्चिमी जिलों में भी मौसम का मिजाज सर्द हो चला है।पश्चिमी इलाकों में भी बीती रात पारे में दो-तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया। बीती रात प्रदेश के 21 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के चूरू और संगरिया में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। करौली 6.5, पिलानी 5.6, श्रीगंगानगर 5.8 में डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। हिल स्टेशन माउंटआबू में बीती रात पारा 1.4 डिग्री तापमान के साथ जमाव बिंदू के नजदीक पहुंच गया।
बीती रात अजमेर 8.6, भीलवाड़ा 8.8, वनस्थली 7.4, अलवर 8.4, जयपुर 8.4, चित्तौड़गढ़ 7.2, कोटा 9.4, डबोक 7.2, धौलपुर .0, अंता बारां 6.8, डूंगरपुर 10.8, बाड़मेर 11.2, जैसलमेर 8.3, जोधपुर 10.8, फलोदी 9.8, बीकानेर 7.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।