शादी के बाद गए घूमने, वहीं से हो गई फरार
थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि 4 जुलाई को पीडित ने स्वरूपगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि एक दलाल ने उसकी शादी कराने की एवज में ढाई लाख रुपए मांगे। तय होने पर दलाल उसे अपने साथ पांढरी पोस्ट सर्कापुर तहसील चांदुर बाजार जिला अमरावती महाराष्ट्र लेकर गया, जहां पर उसकी मुलाकात सुषमा नाम की युवती से कराई। युवती ने स्वयं को अविवाहित बताया। तय होने पर पूरे रस्मो-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। शादी के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन घर आ गए। यहां सुषमा कुछ दिन पीडित युवक के साथ रही तो घर वालों ने उसे सोने-चांदी के जेवरात खरीदकर उपहार में दिए। बाद में दोनों विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने और घूमने चल गए। धार्मिक स्थानों के दर्शन के दौरान मौका पाकर सुषमा जेवरात व नकदी लेकर अचानक फरार हो गई। इस पर पीड़ित ने स्वरूपगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी दुल्हन, एजेंट व अन्य दो महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।