scriptकोयला उत्पादन व प्रेषण में एनसीएल ने की बढ़ोत्तरी | Singrauli's coal company NCL produces more coal than target | Patrika News
सिंगरौली

कोयला उत्पादन व प्रेषण में एनसीएल ने की बढ़ोत्तरी

निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुआ काम….

सिंगरौलीFeb 04, 2020 / 12:53 pm

Ajeet shukla

Singrauli's coal company NCL produces more coal than target

Singrauli’s coal company NCL produces more coal than target

सिंगरौली. एनसीएल ने जनवरी महीने के अंत तक 89.11 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया। इसके साथ ही 89.81 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया है। कंपनी का कोयला उत्पादन व प्रेषण दोनों अब तक के दिए गए लक्ष्य का 103 प्रतिशत हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी की ओर से कोयला उत्पादन विगत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.24 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी माह तक कंपनी की ओर से किया गया कोयला प्रेषण भी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.02 प्रतिशत अधिक है। बिजली घरों को कोयला आपूर्ति के मामले में भी एनसीएल पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि जनवरी माह के अंत तक की तुलना में इस वर्ष 4 प्रतिशत अधिक कोयला आपूर्ति की है।
केवल जनवरी महीने की बात करें तो इस वर्ष जनवरी महीने में कंपनी का कोयला उत्पादन व प्रेषण पिछले साल जनवरी महीने में किए गए उत्पादन व प्रेषण से अधिक रहा है। एनसीएल ने जनवरी 2020 में 9.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है जबकि जनवरी 2020 में कंपनी ने 9.9 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया है।

Hindi News / Singrauli / कोयला उत्पादन व प्रेषण में एनसीएल ने की बढ़ोत्तरी

ट्रेंडिंग वीडियो