डीइएन के मुताबिक रेलवे की ओर से एनसीएल प्रबंधन को उनके निगमित सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय रेल कर्मियों व आसपास की आबादी के लिए सामुदायिक भवन, रेल परिसर की सडक़ों के निर्माण, यार्डों में टावर लाइट की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्धारित रेंट बेसिस पर कुछ आवासों को उपलब्ध कराने की मांग भी की गयी है।
सडक़ किनारे होगा पौधरोपण
कोयले के परिवहन के कारण अत्यधिक प्रदूषण से बाधित सिंगरौली नगर से रेलवे स्टेशन व रेलवे कालोनी के छोर तक सडक़ की दोनों पटरियों पर सघन पौधरोपण के जरिए हरित पट्टी के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य के लिए ग्रीन व्यू एनजीओ ने रेलवे के समक्ष प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।