scriptअवैध तरीके से संचालित खाद-बीज की 90 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, ये है पूरा मामला | License of 90 fertilizer shops and pesticide shops suspended | Patrika News
सिंगरौली

अवैध तरीके से संचालित खाद-बीज की 90 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, ये है पूरा मामला

अवैध ऊर्वरक ,बीज और कीटनाशक दवाओं की दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

सिंगरौलीOct 28, 2017 / 01:15 pm

suresh mishra

License of 90 fertilizer shops and pesticide shops suspended

License of 90 fertilizer shops and pesticide shops suspended

सिंगरौली। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन में उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय ने जिले में अवैध तरीके से संचालित खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की ९० दुकानों के लाइसेंस शुक्रवार को निरस्त कर दिए। अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
यहां बतादें कि उर्वरकों की गुणवत्ता को बनाए रखने के मकसद से उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत फर्मों को लाइसेंस प्रदान किया गय था। वहीं सीड एक्ट 1966 कन्ट्रोल आर्डर 1983 के तहत बीज लाइसेंस एवं कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के तहत लाइसेंस प्रदान किए गए थें।
मगर, इन फर्मों एवं दुकानदारों के द्वारा लाइसेंसों का नवीनीकरण विभाग के द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी नही कराया गया। अवैध रूप से दुकानें संचालित की जा रही थी। ऐसी स्थित में उपसंचालक कृषि पाण्डेय ने उर्वरक नियंत्रण 1985 की धारा 7 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 के नियम 7(1) और कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 की धारा 13 (1) के उल्लंघन किए जाने की वजह से लाइसेंस निरंस्ती के आदेश जारी कर दिए।
इन बीज फर्मों का लाइसेंस निरस्त
प्रिंस बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, जयसवाल बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, प्रदीप कुमार साह कचनी, मे. विनोद कुमार केशरी सिंगरौली, मे. आरके बीज भंडार माढ़ा, मे. लवकुश कुशवाहा नवानगर, मे. उमप्रकाश साहू गनियारी, मे. सूरज कुमार परौहा, नौढिय़ा, मे. अमित कुमार मिश्रा नौढिय़ा, मे. रामेश कुमार नौढिय़ा, मे. रामप्रकाश जायसवाल हरिहरपुर, मे. नील गुप्ता कर्थुआ, मे. अतीत कुमार महाजन बरमानी, मे. आरएन बीज भंडार परसौना, मे. अवधचन्द बीज भंडार कोयलाखूथ, मे. अजय लाल बीज भंडार कोयलाखूथ, मे. राजेश इन्टर प्राइजेज सिंगरौली, मे. अभिषेक बीज भंडार नौगई, दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
इन उर्वरक फर्मों के लाइसेंस निरस्त
वैश्य उर्वरक भंडार बैढऩ, प्रा.बीज उत्पादक सह. समिति रजमिलान, मे.लवकुश कुमार कुशवाहा, मे. शाह बीज भंडार सिद्धिकला, राजकुमार शुक्ला गड़ाखाड़, साहू खाद भंडार बसौड़ा, शाह खाद भंडार नौगई, उर्जांचल क्रय-विक्रय सह.समिति बैढऩ, मे. राकेश फर्टिलाइजर गनियारी, मे. प्रा. क्रय-विक्रय सह.समिति नौगढ़, मे. कृषि उत्पाद क्रय-विक्रय सह.समिति तेन्दुहा, में. उत्तम खाद भंडार तियरा, मे. मॉ लक्ष्मी क्रय-विक्रय सह.समिति कचनी, मे. क्रय-विक्रय सह.समिति कचनी, रामसागर खाद भंडार चाचर, मे. साह ब्रदर्स खुटार, मे.सूरज पचखोरा, मे. अजय प्रकाश शुक्ला तेलदह, मे. पवन गुप्ता बैढऩ, मे. क्रय-विक्रय सह. समिति नवजीवन बिहार आदि है।
इन कीटनाशक दुकानों के लाइसेंस हुए निरस्त
मे. आरएन आर बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, में. आस्था बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, मे. साह बीज कार्नर कचनी, में.अजय बीज घर रजमिलान, मे. प्रशाांत बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, मे. राजकुमार साह खाद बीज भंडार रजमिलान, मॉ लक्ष्मी बीज भंडार सब्जी मंडी बैढऩ, मे. आर्यन बीज भंडार डगा-बरगवां, मे. शुरेन्द्र कुमार गुप्ता पापल, में. अमित कुमार मिश्रा, नौढिय़ा, मे. पवन कुमार साहू बीज भंडार कसर,में. अनुज प्रताप सिंह बीज भंडार चितरंगी, मे. नीलू गुप्ता बीज भंडार कर्थुआ आदि है।

Hindi News / Singrauli / अवैध तरीके से संचालित खाद-बीज की 90 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, ये है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो