जिला अस्पताल की ओपीडी में भी सुबह 11.57 बजे तक कोई नहीं मिला। पहले डॉक्टर और फिर बाद में दवाई के लिए भी मरीज परेशान होते रहे। डाक्टरों के नहीं आने से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। जरहां के मंदीप ने बताया कि वे काफी देर से बच्चे को दिखाने के लिए डाक्टर का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इलाज के लिए कोई डाक्टर मौजूद नहीं हैं। आखिर उसे बिना उपचार कराए चिलचिलाती धूप में मासूम बच्ची को लेकर घर वापस लौटना पड़ा है।
डॉक्टर ओपीडी से गायब रहते हैं और न ही वह वार्डों में समय पर राउंड लगाते हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में ओपीडी में कुल 165 मरीज आए। वहीं 12 मरीजों को भर्ती किया गया। मरीजों की संख्या के हिसाब से अस्पताल प्रबंधन के पास न तो पर्याप्त स्टॉफ है और न ही व्यवस्थाएं। आलम यह है कि जिला अस्पताल में प्रबंधन की बेबसी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
एक समय था जब हर तीसरे दिन जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने नोडल पहुंचती थी। इधर कई महीने से जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं होने का नतीजा यह है कि अस्पताल प्रबंधन की ढुलमुल रवैया का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह जिला अस्पताल को जिम्मेदार नजरअंदाज करते रहे तो मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं सिर्फ कागजों में रह जाएंगी। जिला अस्पताल की नोडल को अब हकीकत का जायजा लेना चाहिए।