scriptरिहंद डैम में पहुंची खतरनाक रसायनों से युक्त हजारों टन कोयले की राख | Ashes of Reliance Sasan Power dam went to Rihand River in Singrauli | Patrika News
सिंगरौली

रिहंद डैम में पहुंची खतरनाक रसायनों से युक्त हजारों टन कोयले की राख

गोबइया नाले के जरिए रिहंद तक पहुंचा राखड़ का मलबा…..

सिंगरौलीApr 14, 2020 / 12:58 am

Ajeet shukla

Ashes of Reliance Sasan Power dam went to Rihand River in Singrauli

Ashes of Reliance Sasan Power dam went to Rihand River in Singrauli

सिंगरौली. रिलायंस के सासन पॉवर के फ्लाइ ऐश डैम के फूटने से जान माल के साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्लांट का हजारों टन राखड़ का मलबा सिंगरौली रीजन की इकलौती वाटर बॉडी रिहंद रिजर्ववायर तक पहुंचा है। जिसने अपने साथ राख सहित कई तरह के खतरनाक रसायन भी बांध में घोल दिया। उधर, लापता लोगों की तलाश के लिए चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। शाम को एक और बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या 6 हो गई है। जबकि तीन लोगों का अभी भी कोई सुराग नहीं लगा है।
प्रशासनिक सूत्रों ने स्वीकार किया कि सासन पॉवर के फूटे फ्लाइ ऐश डैम से बहकर निकला राखड़ का मलबा रिहंद बांध तक पहुंचा है। बताया गया है कि फ्लाइ ऐश डैम के ठीक नीचे गोबइया नाला है, जिसमें सीधे मलबा पहुंचा और इसी रास्ते राखड़ रिहंद बांध में भर गई। बांध तक मलबे के पहुंचने की पुष्टि इस बात से भी हुई है कि हादसे में मृत बच्चे की लाश रिहंद बांध के समीप से बरामद की गई थी। जो राखड़ की नदी में बहकर वहां तक पहुंचा था। बताया गया है कि कलेक्टर द्वारा मजिस्ट्रेटियल जांच के दिए गए आदेश में जान माल के साथ पर्यावरण को हुई क्षति को शामिल किया गया है।
पहली बार मौत आई सामने
फ्लाइ ऐश डैम के टूटने से जानमाल के प्रभावित होने का पहला मामला है। इससे पहले के हादसों में आर्थिक और पर्यावरणीय क्षति ही सामने आई थी। इस बार अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है।
खतरे में आधा दर्जन फ्लाइ ऐश डैम
इस हादसे और इसे लेकर मचे बवाल के बाद भी अभी खतरा टला नहीं है। बल्कि जर्जर आधा दर्जन फ्लाइ ऐश डैम कभी भी ऐसी ही तबाही मचा सकते हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सासन पॉवर के सीइओ को दिए गए नोटिस में भी इस बात का जिक्र किया है कि उसके दूसरे फ्लाइ ऐश डाइक के भी टूटने की आशंका जताई है। कंपनी के हर्रहवा ऐश डैम में भी दरारें देखी गई हैं। वहीं, एनटीपीसी के ऐश डैम भी जर्जर हैं जिनसे लगातार पानी का रिसाव होता रहा है। फिलहाल अभी उसे तात्कालिक तौर पर दुरुस्त कर लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में है रिहंद के प्रदूषण का मामला
रिहंद डैम के प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया है। अधिवक्ता अश्वनी दुबे द्वारा पूर्व से दायर याचिका में यह मामला उठाया गया है, जिसमें कहा गया है कि सिंगरौली रीजन के पॉवर प्लांट और कोल माइंस कंपनियां खतरनाक रसायन युक्त मलबा रिहंद में पहुंचा रही हैं। जिन्हें रोका जाए और कंपनियों की जिम्मेदारी तय करके रिहंद बांध की सफाई कराई जाए। दुबे ने बताया कि यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
पेयजल के लिए डैम पर निर्भर 30 लाख लोग
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साझे की परियोजना रिहंद डैम पर पेयजल के लिए प्रदेश के सिंगरौली व उत्तर प्रदेश के सोनभद्र सहित अन्य जिलों के करीब 30 लाख लोग निर्भर हैं। डैम में राख के साथ लेड, आर्सेनिक व मरकरी जैसे खतरनाक रसायन जांच कमेटियों को मिले थे।
जस्टिस राजेश कुमार कमेटी की रिपोर्ट में भी हवाला
जस्टिस राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में भी सिंगरौली रीजन और रिहंद बांध के प्रदूषण की भयावहता को उजागर किया गया है। कमेटी ने इस रीजन के लिए एक फ्यूचर प्लान भी तैयार किया गया है। जिसमें रिहंद बांध में उद्योग का मलबा जाने से रोकने के लिए कड़े एक्शन प्लान की सिफारिश की गई है।
वर्जन-
मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए कमेटी गठित की जा चुकी है। जिसने अपना काम शुरू कर दिया है। जांच में सभी तरह के नुकसान को शामिल किया गया है। चाहे वह जानमाल का मामला हो या फिर पर्यावरणीय क्षति का सभी पर रिपोर्ट तैयार होगी।
केवीएस चौधरी, कलेक्टर सिंगरौली।

Hindi News / Singrauli / रिहंद डैम में पहुंची खतरनाक रसायनों से युक्त हजारों टन कोयले की राख

ट्रेंडिंग वीडियो