सरई तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। राजस्व अधिकारी सोमवार को हल्का पटवारियों के साथ आलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचेंगे। जहां बारिश और ओले से हुए नुकसान का आकलन करते हुए सर्वे कराया जाएगा। आधा दर्जन से अधिक गांव के हल्का पटवारियों ने संबंधित गांवों के किसानों से बात करते हुए जायजा लिया है लेकिन स्थिति स्पष्ट गांव में मौके पर पहुंचने के बाद होगी।
जानकारों ने बताया है कि अभी मौसम का यही हाल रहेगा। पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। पहले माड़ा तहसील में कई गांवों में आफत के ओले गिरे। इसके बाद चितरंगी तहसील में ओलावृष्टि से 50 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं अब सरई तहसील क्षेत्र के गांवों में ओला से फसलें तबाह हो गई। मौसम अभी इसी तरह बने रहने की संभावना है।
– 07 गांवों में हुई ओलावृष्टि
– 650 से अधिक किसान प्रभावित
– 40 फीसदी से अधिक नुकसान
– 03 दिन में सर्वे करने का निर्देश वर्जन:-
रविवार की शाम बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिसमें ज्यादातर गेहूं की फसल प्रभावित होने की सूचना है। सोमवार को हल्का पटवारियों के साथ गांवों का भ्रमण कर नुकसान का आकलन किया जाएगा।
सुमित गुप्ता, नायब तहसीलदार सरई।