@SIMHASTHA: कुम्भ में ढोल-ताशों की धुन पर नाचते हुए पहुंचे नागा
श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई 10 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से निकलना आरंभ हुई। ढोल-ताशों और पूरे लाव-लश्कर के साथ नागा साधुओं की फौज सड़कों पर करतबे करते हुए निकली।
उज्जैन. श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई 10 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से निकलना आरंभ हुई। ढोल-ताशों और पूरे लाव-लश्कर के साथ नागा साधुओं की फौज सड़कों पर करतबे करते हुए निकली।
नीलगंगा स्थित पडाव स्थल से रमता पंच के साथ हजारों नागा साधु फौज लेकर नगर भ्रमण करते हुए सदावल मार्ग स्थित सिंहस्थ छावनी में प्रवेश करेंगे। अखाड़े के महामंत्री महंत सत्यगिरी एवं कोषा अध्यक्ष महंत कैलाश पुरी द्वारा सुबह 4 बजे नीलगंगा पडाव स्थल पर अखाड़े के आराध्य देव और भाला पूजन किया गया।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/kumbha-mela-know-everything-about-naga-baba-1263342/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: चार बजे उठकर 17 श्रृंगार करते हैं नागा, सन्यास से पहले बनाते हैं नपुंसक
इसके बाद खिचड़ी प्रसाद लेकर पेशवाई प्रारंभ हुई। पेशवाई में अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी शिवेन्द्र पुरी महाराज रथ में विराजित हैं। साथ ही हौदे पर अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द पुरी, महामंडलेश्वर, प्रज्ञानन्द पुरी, महामंडलेश्वर कल्याणगिरी सहित अखाड़े के श्रीमहंत, सचिव अष्टकौशल महंत हौदे पर विराजित होकर निकले। पेशवाई नीलगंगा, तीनबत्ती, टावर चौक, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर ढाबारोड, दानीगेट होते हुए सदावल मार्ग से छावनी में प्रवेश करेगी।