सुसाइड नोट में लिखा: मैं गलत होता तो ऐसा कदम नहीं उठाता ( Suicide Note Found )
महीपाल के पास से एक सुसाइड़ नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा कि अगर मैं गलत होता तो ऐसा कदम नहीं उठाना पड़ता। सुनीता भास्कर और उसकी फ्रेंड ने मिलकर इस कदर बर्बाद कर दिया कि सुसाइड़ के लिए दबाव बनाकर मेरा जीवन ही खत्म कर दिया। सुनीता पिछले चार महीने से टॉर्चर कर रही थी कि मुझे ऐसा कदम उठान पड़ा। मुझे माफ कर देना दोस्तों मैं इसका ये बर्ताव सहन नहीं कर पाया। क्योंकि इसने पूरी फैमिली को बर्बाद करने को कहा। उसने लिखा कि रतन और मुकेश ढाका के पास मेरे 9 लाख 60 हजार रुपए दिलवाए हुए है। वो मेरे घर पर दे देना। सुसाइड नोट में सुनीता भास्कर व उसकी दोस्त का नाम भी आया था। जांच के दौरान उसकी रिकॉर्डिंग भी मिली थी। जिसमें वह बोल रही थी कि आपके परिवार को बर्बाद कर दूंगी। इसी कारण से वह कई दिनों से तनाव में चल रहा था।
सुबह नींद से उठे भी नहीं थे लोग कि इस दर्दनाक खबर से पूरे गांव में छा गया मातम
Crime in Sikar : मुकेश ढाका ने खुद के सैलेरी अकांउट का चैक दिया था। उन्होंने महीपाल को दिल्ली बुलाया था और मेडिकल चेकअप करवाकर बोला कि काम हो जाएगा। वेबसाइट पर भी उसका नाम मिला था तब उसन 6.90 लाख रुपए ले लिए थे। बाद में वह 20 हजार रुपए अलग से ले गया था। मुकेश ढाका ने जल्द ही ट्रेनिंग बैच स्टॉर्ट होने की बात बोली। बाद में कहा कि अभी ऑनलाइन लिस्ट आएगी। 2 मई को ऑनलाइन लिस्ट आई तो उसमें नाम नहीं मिला था। इसके कारण तनाव में आकर उसने तीन मई को सुसाइड़ कर लिया था। उन्होंने बताया कि महीपाल ने बीएड की थी और पढ़ाई में काफी होशियार था। उसने दो बार राजस्थान पुलिस का भी टेस्ट क्लीयर किया था। पिछले दो साल से भर्ती करने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी कर रहा था।
कई युवकों से नौकरी के नाम पर ले रखे रुपए
उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर मुकेश ढाका और रतनलाल ने मिलकर कई युवकों से रुपए ले रखे है। उसने महीपाल से 9.60 लाख रुपए लिए। इसके अलावा नरेश से भी एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिए। उसका मुकदमा भी खाटूश्याम थाने में दर्ज है। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर सुरेश गढवाल से भी रुपए ले लिए थे। उसका चैक बाउंस का केस दर्ज है। रेलवे में नौकरी के नाम पर महेश कुमार बुरडक से भी रुपए ले लिए थे। उन्होंने बताया के मुकेश पंजाब के संगरुर में आर्मी में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। रतनलाल के जरिए ही नौकरी लगवाने के नाम पर डील करता है।