जहर खाने से पहले पति को किया मैसेज
जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल सुमित्रा पुलिस लाइन में बने क्वार्टर में रह रही थी और उद्योग नगर थाने में संत्री की ड्यूटी पर तैनात थी। सोमवार रात दस बजे वह अपनी ड्यूटी पूरी कर पुलिस लाइन अपने क्वार्टर में चली गई। मंगलवार सुबह ड्यूटी पर आने से पहले उसने सेल्फॉस का सेवन कर लिया और जोधपुर बीएसएफ में कार्यरत अपने फौजी पति को मैसेज कर दिया कि जान देने के लिए उसने जहर खा लिया है। इसके बाद उसके पति पवन ने सीकर पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर घटना की जानकारी दी और उसकी पत्नी को संभालने की बात कही। इधर, कंट्रोल रूम ने उद्योग नगर थाने में हादसे की सूचना कर दी। यहां पहुंचने के बाद उसने निश्चित स्थान पर अपनी स्कूटी खड़ी की। लेकिन, थाने की सीढिय़ों पर चढ़ते ही उसे चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गई। यहां पहले से तैयार पुलिस की टीम ने उसे गाड़ी में बैठाया और तुरंत एसके अस्पताल लेकर पहुंची। यहां स्थिति काबू में नहीं आई तो उसे बाद में जयपुर रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।
महिला कांस्टेबल ने खाया जहर, फौजी पति से बोली कर दी आपकी इच्छा पूरी
पति पर कराया था मुकदमा
महिला कांस्टेबल सुमित्रा ने 10 अप्रेल को महिला थाने में अपने पति पवन के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता। मुकदमा दर्ज होने के बाद यहां भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से महिला कांस्टेबल अवसाद में बताई जा रही थी।