scriptSikar News: पड़ोसी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, पति ने प्रेमी को धो डाला, चलने लायक भी नहीं छोड़ा | Wife Living In live-in Relationship With Neighbor Angry Husband Kidnapped Her Lover And Beat | Patrika News
सीकर

Sikar News: पड़ोसी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, पति ने प्रेमी को धो डाला, चलने लायक भी नहीं छोड़ा

Crime News: रानोली थाने के एएसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित मूलाराम पुत्र रूडाराम (35) निवासी ढाणी मानपुरा, श्यामगढ़ थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन ने पर्चा बयान देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह पलसाना के जयपुर रोड पर महिला सुशीला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

सीकरOct 24, 2024 / 10:35 pm

Akshita Deora

Sikar News: सीकर के पलसाना कस्बे में किराए के मकान में महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक का रविवार रात को महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और फिर उसके पैर तोड़ दिए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी अपहृत युवक को जालूण्ड के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान पर महिला के पति सहित चार-पांच लोगों पर अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रानोली थाने के एएसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित मूलाराम पुत्र रूडाराम (35) निवासी ढाणी मानपुरा, श्यामगढ़ थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन ने पर्चा बयान देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह पलसाना के जयपुर रोड पर महिला सुशीला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस दौरान रात 12 बजे महिला का पति रिछपाल सिंह व तीन-चार अन्य लोग एक कार से आए और उसका अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। बाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें

युवती का नहाते समय बनाया वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा कि परिवार की जान पर बन आई

इधर मूलाराम के साथ रह रही महिला सुशील ने पुलिस को मामले की सूचना दी की कुछ लोग कैंपर गाड़ी से उसके पति का अपहरण कर ले गए। इसके बाद रानोली पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी करवा दी और आरोपियों का तलाश शुरू कर दिया।
खाटूश्यामजी पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक कार पुलिस को देखकर भागने लगी। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। बाद में कार जालूण्ड के पास एक ऐसे रास्ते की तरफ भागने लगी, जो आगे जाकर बंद हो गया। पीछे से पुलिस की गाड़ी लगातार पीछा कर रही थी। इस दौरान आरोपी गाड़ी से उतरकर बाजरे के खेतों में भाग गए। बाद में पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में मूलाराम मिला। आरोपियों ने मूलाराम को लहुलूहान हालत में बांधकर डिग्गी में डाल रखा था। पुलिस ने घायल को खाटूश्यामजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से सीकर और सीकर से जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Rainy weather in Rajasthan: भादो में सावन जैसे बरसे मेघ

4 महीने से रह रहे थे लिव इन रिलेशन में


घायल मूलाराम ने पर्चा बयान में बताया कि वह अपने पड़ोस की महिला सुशीला के साथ चार माह से लिव इन रिलेशन में रह रहा हैं। 15 अगस्त को ही दोनों पलसाना आए थे और किराए का मकान लेकर रहने लगे थे।

Hindi News / Sikar / Sikar News: पड़ोसी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, पति ने प्रेमी को धो डाला, चलने लायक भी नहीं छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो