रानोली थाने के एएसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित मूलाराम पुत्र रूडाराम (35) निवासी ढाणी मानपुरा, श्यामगढ़ थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन ने पर्चा बयान देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह पलसाना के जयपुर रोड पर महिला सुशीला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस दौरान रात 12 बजे महिला का पति रिछपाल सिंह व तीन-चार अन्य लोग एक कार से आए और उसका अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। बाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।
इधर मूलाराम के साथ रह रही महिला सुशील ने पुलिस को मामले की सूचना दी की कुछ लोग कैंपर गाड़ी से उसके पति का अपहरण कर ले गए। इसके बाद रानोली पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी करवा दी और आरोपियों का तलाश शुरू कर दिया।
खाटूश्यामजी पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक कार पुलिस को देखकर भागने लगी। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। बाद में कार जालूण्ड के पास एक ऐसे रास्ते की तरफ भागने लगी, जो आगे जाकर बंद हो गया। पीछे से पुलिस की गाड़ी लगातार पीछा कर रही थी। इस दौरान आरोपी गाड़ी से उतरकर बाजरे के खेतों में भाग गए। बाद में पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में मूलाराम मिला। आरोपियों ने मूलाराम को लहुलूहान हालत में बांधकर डिग्गी में डाल रखा था। पुलिस ने घायल को खाटूश्यामजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से सीकर और सीकर से जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है।
4 महीने से रह रहे थे लिव इन रिलेशन में
घायल मूलाराम ने पर्चा बयान में बताया कि वह अपने पड़ोस की महिला सुशीला के साथ चार माह से लिव इन रिलेशन में रह रहा हैं। 15 अगस्त को ही दोनों पलसाना आए थे और किराए का मकान लेकर रहने लगे थे।