scriptकुछ घंटों में बदलेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन वाली बारिश, आंधी और ओले पड़ने का Triple Alert | Weather Will Change In Few Hours IMD Triple Alert Of Heavy Rain With Thunder-Storm And Hail Yellow Orange Double Alert | Patrika News
सीकर

कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन वाली बारिश, आंधी और ओले पड़ने का Triple Alert

Rajasthan Weather News: शेखावाटी में दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद अगले कुछ घंटों में मौसम फिर करवट लेगा। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आने से सर्दी के जोर पकडने के आसार है।

सीकरMar 01, 2024 / 10:06 am

Akshita Deora

imd_triple_alert.jpg

Weather Update: शेखावाटी में दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद अगले कुछ घंटों में मौसम फिर करवट लेगा। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आने से सर्दी के जोर पकडने के आसार है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार 1-2 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित कई जिलों में कई जगह तेज हवाओं संग ओलावृष्टि और हल्की बारिश का अलर्ट हो सकती है। सीकर (Sikar Weather) में गुरुवार सुबह से धूप में तेजी रही। अधिकतम तापमान बढ़ने से शाम को भी गर्मी महसूस की गई।फतेहपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व सीकर में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

Weather Update : ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है सक्रिय, जानें 1-2-3-4 मार्च को कैसा रहेगा मौसम




इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले
राजस्थान में मौसम विभाग ने 18 जिलों में यलो (IMD Yellow Alert) और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी करते हुए बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। इसके अलावा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैेसलमेर, श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

LPG Cylinder Price : महंगाई की मार, राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा, ये हैं नई रेट



https://twitter.com/IMDJaipur/status/1762826085375652321?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Sikar / कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन वाली बारिश, आंधी और ओले पड़ने का Triple Alert

ट्रेंडिंग वीडियो