scriptदर्दनाक सड़क हादसे में नानी-दोहिते की मौत, दिल्ली से धार्मिक यात्रा पर राजस्थान आया था परिवार, 20 लोग घायल | Grandmother And Grandson Died In Tragic Road Accident Of Rajasthan Family Come Delhi On Religious Tour To Salasar Balaji And Khatushyamji 20 People Injured | Patrika News
सीकर

दर्दनाक सड़क हादसे में नानी-दोहिते की मौत, दिल्ली से धार्मिक यात्रा पर राजस्थान आया था परिवार, 20 लोग घायल

सालासर बालाजी, जीणमाता व खाटूश्यामजी धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए निकले श्रद्धालुओं की दो कारें गुरुवार सुबह आमने-सामने की टक्कर हो गई।

सीकरJun 28, 2024 / 10:43 am

Akshita Deora

सालासर बालाजी, जीणमाता व खाटूश्यामजी धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए निकले श्रद्धालुओं की दो कारें गुरुवार सुबह आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में इलाज के दौरान नानी-दोहिते की मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में नौ बच्चों सहित कुल 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी। स्थानीय निवासियों, राहगीरों व पुलिस ने मशक्कत के बाद घायलों को वाहनों से निकाल कर सीकर के श्री कल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद सालासर रोड पर लंबा जाम लग गया। गौरतलब है कि इस रोड पर लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गंभीर घायल रमेश व रेखा को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार सुबह छह बजे नेछवा थाना क्षेत्र में तूणवा बस स्टैंड के पास एक घुमावदार मोड़ पर हुई।हेड कॉन्स्टेबल सीताराम ने बताया- दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई। बोलेरो में बच्चों सहित 16 लोग सवार थे, जो कि सुजानगढ़ से जीणमाता मंदिर में माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। वहीं ब्रिजा कार में छह लोग सवार थे जो कि सालासर बालाजी के दर्शनों को जा रहे थे। ब्रिजा कार में सवार परिवार दिल्ली के रहने वाले हैं। इसी कार में सवार नानी-दोहिता की घटना में मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें

देर रात प्रेमिका के साथ घूमने वाले सावधान, खिंच सकती है फोटो

दो गंभीर घायलों को किया जयपुर रैफर

पुलिस के अनुसार ब्रिजा में दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी रमेश कुमार (64 वर्ष) पुत्र अमीचंद, सुमन देवी (55 वर्ष) पत्नी रमेश खटीक, मीनू (26 वर्ष) पत्नी मुकेश कुमार, ह्दयांश (1.5 वर्ष) पुत्र मुकेश, ड्राइवर पंकज (25 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार और प्यारेलाल (58 वर्ष) पुत्र चांदराम खटीक निवासी मयूर विहार दिल्ली सवार थे।
यह भी पढ़ें

Shani Vakri 2024: 139 दिन तक शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

सभी दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में सीकर के नेछवा इलाके में कुमास जागीर बस स्टैंड पर सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। सुमन देवी और उनके दोहिते ह्दयांश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए। बोलेरो में सवार सभी लोग चूरू के सुजानगढ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस कार में प्रकाश (25 वर्ष) पुत्र भंवराराम जाट निवासी चाडवास सुजानगढ़ चूरू, हेमलता पुत्र भागीरथ, अनंत पुत्र भागीरथ, भागेश्वरी (08 वर्ष) पुत्री लालचंद, गरिमा (02) पुत्री ताराचंद, सीपु पुत्री भागीरथ, करिश्मा (05 वर्ष) पुत्री लालचंद, रुक्मिणी देवी (30 वर्ष) पत्नी लालचंद निवासी रतनगढ़ चूरू निर्मला देवी (22 वर्ष) पत्नी ताराचंद निवासी खोतड़ी रतनगढ़, सुमन (41 वर्ष) पत्नी भागीरथ, उदी देवी (70 वर्ष) पत्नी रामूराम जाट, मंजू (10 वर्ष) पुत्री भागीरथ, भागीरथ (50 वर्ष) पुत्र कानाराम, रेखा (12 वर्ष) पुत्री भागीरथ निवासी डूंगरास बीदासर, सोना देवी (55 वर्ष) पत्नी रामूराम निवासी रतनगढ़ आदि सवार थे। एंबुलेंस व निजी वाहनों के जरिए दोनों गाड़ियों में से सभी लोगों को निकालकर एसके हॉस्पिटल पहुंचाया। दिल्ली निवासी रमेश कुमार और बोलेरो कार में सवार रेखा की हालत गंभीर है, उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का श्री कल्याण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Sikar / दर्दनाक सड़क हादसे में नानी-दोहिते की मौत, दिल्ली से धार्मिक यात्रा पर राजस्थान आया था परिवार, 20 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो