scriptधोद की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होने के साथ लगी कतारें, फैसला शाम तक | voting start in dhod panchayat election | Patrika News
सीकर

धोद की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होने के साथ लगी कतारें, फैसला शाम तक

राजस्थान के सीकर जिले की धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में 621 वार्ड पंचों व सरपंच के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया।

सीकरOct 06, 2020 / 07:50 am

Sachin

धोद की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होने के साथ लगी कतारें, फैसला शाम तक

धोद की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होने के साथ लगी कतारें, फैसला शाम तक

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में 621 वार्ड पंचों व सरपंच के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। जिसमें मतदाताओं का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान का समय शुरू होने के साथ ही यहां मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। मतदाता लंबी कतारों में खड़े मत देने की बारी का इंतजार करते नजर आने लगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने व कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


57 ग्राम पंचायतों में 2 लाख 27 हजार 634 मतदाता
सीकर जिले की धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को 2 लाख 27 हजार 634 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष 1 लाख 17 हजार 450 तथा 1 लाख 10 हजार 184 महिला मतदाता शामिल है। जो स्थानीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करते हुए ग्रामीण सरकार चुनेंगे।

साढ़े पांच बजे तक मतदान, फिर गणना
सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना होगी। धोद पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों में मतदान के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंचों की मतों की गणना की जाएगी। जिसके परिणाम रात तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद बुधवार को उप सरपंच के चुनाव होंगे।

19 केन्द्रों पर आम्र्ड जाप्ता
सरपंच का चुनाव ईवीएम तथा पंचों का चुनाव बैलेट पत्र से हो रहा है। चुनाव संचालन के लिए निर्वाचन विभाग ने यहां 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 6 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए है। इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर 2-2 जवान नियुक्त किये गए हैं। जो सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की पालना कराने में जुटे हें। धोद पंचायत की 19 संवेदनशील ग्राम पंचायतों पर आम्र्ड जाप्ता भी लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीम लगातार गश्त कर रही है।

फोटो पहचान-पत्र के साथ मास्क जरूरी
मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान कराया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखा जा रहा है। हालांकि पिपराली व दांतारामगढ़ में हुए चुनाव में भी सुबह सुबह तो कोरोना गाइडलाइन की पालना दिखाी, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही उसकी धज्जियां उडऩा शुरू हो गई थी। ऐसे में यहां भी देखने वाली बात होगी कि आगे हालात किस तरह के रहते हैं।

Hindi News / Sikar / धोद की 57 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होने के साथ लगी कतारें, फैसला शाम तक

ट्रेंडिंग वीडियो