scriptWeather News: राजस्थान में यहां 11.8° पहुंचा पारा, जानें कड़ाके की ठंड पर IMD Update | IMD Weather Forecast Till 11th Nov Temperatures Reached 11.8° In Abu Road Rajasthan Check Severe Cold Start date | Patrika News
सीकर

Weather News: राजस्थान में यहां 11.8° पहुंचा पारा, जानें कड़ाके की ठंड पर IMD Update

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार 11 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। सीकर में मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई। दोपहर में धूप में तल्खी रही और अधिकतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ।

सीकरNov 06, 2024 / 08:17 am

Akshita Deora

IMD Latest Weather Update: प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है। इससे रात को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया। इसके अलावा सिरोही में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करीब 8 शहरों में रात का पारा 17 डिग्री से कम रहा। हालांकि प्रदेश में अभी सर्दी की शुरुआत होने में समय लगेगा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम होने से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों के साथ मध्य प्रदेश के हिस्सों में रात में ठंडक बढ़ने लगी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखिर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

पूर्वानुमान: 11 तक शुष्क रहेगा मौसम

नवम्बर माह के पहले सप्ताह से सीकर सहित प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दो दिन से लगातार नमी की मात्रा कम होने से तल्ख धूप के बावजूद सुबह-शाम सर्दी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 11 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। सीकर में मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई। दोपहर में धूप में तल्खी रही और अधिकतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ। शाम को मौसम में ठंडक घुल गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/good-news-for-sarpanchs-of-rajasthan-tenure-of-6759-gram-panchayats-can-be-extended-19122131" target="_blank" rel="noreferrer noopener">राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6759 ग्राम पंचायत का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल; जानें क्यों

इन शहरों में रात का न्यूनतम तापमान…

भीलवाड़ा 16.7,
संगरिया 15.9,
अलवर 16.0,
फतेहपुर 16.5,
अंता बारां 15.2,
करौली 16.1

Hindi News / Sikar / Weather News: राजस्थान में यहां 11.8° पहुंचा पारा, जानें कड़ाके की ठंड पर IMD Update

ट्रेंडिंग वीडियो