पूर्वानुमान: 11 तक शुष्क रहेगा मौसम
नवम्बर माह के पहले सप्ताह से सीकर सहित प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दो दिन से लगातार नमी की मात्रा कम होने से तल्ख धूप के बावजूद सुबह-शाम सर्दी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 11 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। सीकर में मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई। दोपहर में धूप में तल्खी रही और अधिकतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ। शाम को मौसम में ठंडक घुल गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया।href="https://www.patrika.com/jaipur-news/good-news-for-sarpanchs-of-rajasthan-tenure-of-6759-gram-panchayats-can-be-extended-19122131" target="_blank" rel="noreferrer noopener">राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6759 ग्राम पंचायत का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल; जानें क्यों
इन शहरों में रात का न्यूनतम तापमान…
भीलवाड़ा 16.7,संगरिया 15.9,
अलवर 16.0,
फतेहपुर 16.5,
अंता बारां 15.2,
करौली 16.1