SIKAR : एक ही परिवार के 3 जनों ने तड़प-तड़पकर के तोड़ा दम, परिजन चाहकर भी नहीं बचा पाए
जानकारी के मुताबिक हैड कांस्टेबल हजारी लाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिवाली की रात पुलिस के पास वाहिदपुरा से महिपाल सिहं ने घर में किसी शख्स के घुसने की सूचना फोन से दी थी। इस पर पुलिस के जवान वहां गाड़ी लेकर गये तो वहां कोई नही मिला। इस पर शिकायतकर्ता ने पास वाले घर में देखने की बात कही। लेकिन, वहां देखने पर भी एक महिला के अलावा कोई नहीं मिला।
इसके बाद पुलिसकर्मी घर के बाहर आकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान गांव के महिपाल सिंह, यशपाल सिहं, मैनपाल सिहं, जसपाल सिहं, बाबूसिंह, आनंद सिंह और नरेन्द्र सिहं साहित 15-20 लोग आए और पुलिस कांस्टेबल प्रवीण के साथ मारपीट करने लगे और कागजात व रूपये छीनकर कर बंधक बना लिया।
उधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस गुरुवार को जब वाहिदपुरा गांव से चार लोगों को मंडावा थाना लेकर आई तो भी ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने में भी जबरन घुसने की कोशिश की।
ग्रामीणों का आरोप था कि कांस्टेबल प्रवीण महिला के घर में घुस गया था और पुलिस मामले की दबाना चाहती है। मामले की गंभीरता देख बिसाऊ सीओ चांदमल चौधरी और मुकुंदगढ़ थानाधिकारी जाब्ते के साथ मंडावा पहुंचे और भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया। घटना के बाद राजपूत समाज के लोग भी पुलिस थाना पहुंच गए। जिनकी पुलिस से देर रात तक वार्ता चली। फिलहाल मामले में निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत है।