scriptCrime News Vide: बावरिया गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused including main leader of Bavaria gang arrested | Patrika News
सीकर

Crime News Vide: बावरिया गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बावरियां गैंग के मुख्य आरोपी सहित दो का गिरफ्तार किया है।

सीकरJun 20, 2023 / 08:03 pm

Mukesh Kumawat

Crime News Vide: बावरिया गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News Vide: बावरिया गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बावरियां गैंग के मुख्य आरोपी सहित दो का गिरफ्तार किया है। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि वार्ड नंबर 37 निवासी पीडि़त कपूर चन्द्र मिश्रा ने 29 नवंबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 77 नम्बर फाटक पर उसके स्वयं का मकान है। उस दिन वह अपने परिवार के साथ शादी में गया हुआ था। पीछे से चोर सूने मकानों का ताला तोड़कर सोने तथा चादी के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गणेश्वर की ढाणी सल्लावाली हाल निवासी आरोपी राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कांचया उर्फ चांदपोल उर्फ मनोहरिया पुत्र रामकुमार उर्फ रामकरण जाति बावरिया, शंकर उर्फ शकरिया उर्फ गोल्या उर्फ कजोड़ पुत्र चौथुराम बावरिया को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lwqaa

Hindi News / Sikar / Crime News Vide: बावरिया गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो