पुलिस ने किया रूट मार्च
टोडा. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में शनिवार को पुलिस व सीआईएसएफ की ओर से रूट मार्च किया गया। सदर थाना उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने मतदान केंद्रों का भ्रमण भी किया। मार्च गणेश्वर तिराहा, नीमकाथाना मार्ग, राजकीय अस्पताल तिराहा, मुख्य बस स्टैंड, मैन बाजार, गौरव पथ, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के सामने से होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरा।