पुलिस ने घायल आरोपी का करवाया मेडिकल
सरपंच पुत्र संजय ने आरोपी मंजीत के बार-बार थप्पड़ मारने से उसके कान में दर्द होने लग गया। मंजीत ने कानों में दर्द होने की हैडकांस्टेबल को बात बताई तो उसने मामले की उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस ने घायल का तुरंत राजकीय कपिल जिला अस्पताल से मेडिकल करवाया।