इस लडक़ी ने मेरे साथ गेम खेला और मुझे धोखा दिया। इस कारण मैं अब जिंदा नहीं रहना चाहता और सुसाइड कर रहा हूं। घटना सीकर जिले के सांवलोदा लाडखानी गांव की है। पुलिस के अनुसार जवाहर सिंह (24) पुत्र मानसिंह गुजरात में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को अपने गांव में घुसते ही मां को फोन कर आत्महत्या ( suicide in love ) की जानकारी दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही उसने उस्तरे से खुद का गला काट लिया था। परिजनों को वह लहुलूहान हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
सुसाइड नोट में लिखा- मैं कुछ दिन का ही मेहमान हूं, मुझे घर पहुंचा देना…, सुबह इस हाल में मिला युवक
फेसबुक लाइव किया- प्यार धोखा है, मत करना
फेसबुक लाइव के दौरान युवक ने कहा कि उसने अपनी आइडी पर धोखा देने वाली लडक़ी की फोटो डाली है। यह मेरे साथ प्यार का नाटक करती रही और किसी दूसरे के साथ भी संपर्क बनाए रखे। ऐसे लड़कियों को इतना ही कहूंगा कि वे झूठे प्यार का नाटक कर किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं करें।
बेटे के प्रोमोशन की बात सुनकर सब खुश थे, अचानक फोन आया और घर में मच गया कोहराम
दो माह बाद थी शादी
मृतक के पिता मान सिंह ने बताया कि जवाहर 9 वीं तक पढ़ाई के बाद सऊदी अरब चल गया था। कुछ महीनों पहले ही वह वापस आ गया और गुजरात में मजदूरी का काम करने लगा। गुरुवार को सुबह 11 बजे गांव आते ही मां को फोन किया और बोला कि वह जोहड़े के पास है, उसको यहां से उठाकर घर ले जाना। परिजन वहां पहुंचे तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। उसकी दो माह बाद ही शादी होने वाली थी।