आज होगा अंतिम संस्कार
पिपराली निवासी एसआई सुमन का शव गुरुवार को उसके ससुराल चंदपुरा पहुंचेगा। सदर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि एसआई सुमन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
10 दिन पहले ही गांव में हुआ था सम्मान
सुमन 10 दिन पहले ही गांव आकर गई थी। तब पुलिस में भर्ती होने पर गांव में उसका सम्मान किया गया था। सुमन के पिता जगनराम बगडिय़ा ने बताया कि वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। पति मुकेश मावलिया वर्तमान में भोपाल में ऑडिट ऑफिसर है।
पीछे बैठे थे दोनों पुलिसकर्मी
मानसरोवर में रजत पथ निवासी मीनाक्षी का तलाक संबंधित मामला चित्रकूट थाने में चल रहा है, जिसकी तफ्तीश के लिए एसआइ, हैड कांस्टेबल, परिवादी मीनाक्षी व उसका पिता राकेश चंद कार से दिल्ली जा रहे थे। मीनाक्षी व राकेश चंद (कार चालक) आगे की सीट पर बैठे थे, जिन्होंने सीट बैल्ट लगा रखी थी तथा दोनों पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे। हादसे के दौरान सुमन व महेंद्र दोनों उछलकर बाहर गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। सीट बैल्ट के कारण मीनाक्षी व राकेशचंद बाहर नहीं निकल पाए, जिससे दोनों की जान बच गई। कोहरे में टक्कर या तेज गति के दौरान कार पलटने की संभावना जताई जा रही है।