सीकर निवासी प्रियंका बगडिय़ा ने विवि में पिछले साल एमएससी-गणित में प्रवेश लिया था। वह नया परिसर स्थित पीजी छात्रावास के कमरा संख्या-9 में रहती थी। मंगलवार दोपहर खाना खाने के लिए नीचे नहीं आने पर साथी छात्राओं ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। एक छात्रा ने खिडक़ी से झांककर कमरे में देखा तो वह चुन्नी से पंखे से लटकी हुई थी। छात्रावास वार्डन रेणु शर्मा के छुटटी पर होने से मैटर्न चेतन कंवर और चौकीदार भागीरथ व विवेक दौडकऱ पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोडकऱ प्रियंका को नीचे उतारकर एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
परीक्षा में कम अंक से परेशान थी
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका के एमएससी प्रथम सेमेस्टर में एक विषय में एटिकेटी आई थी। इसके बाद उसने अपने साथी के साथ आरटीआई में अपनी उत्तर पुस्तिका मांगी थी। प्रियंका की साथी छात्रा के संबंधित विषय में माक्र्स बढ़ गए थे, जबकि प्रियंका के वही थे। प्रियंका एटीकेटी से थोड़ा परेशान थी।
जन्मदिन पर मांगी थी पार्टी
प्रियंका की मौत की खबर सुनकर अन्य छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विवि के कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा एमडीएम अस्पताल से छात्रावास पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने बताया कि आज उनकी साथी छात्रा का जन्मदिन है और प्रियंका ने उससे पार्टी भी मांगी थी। रात को भी वह हंसी-मजाक करके सोई थी।