READ :
सीकर के MADAN LAL SAINI को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कमान, जानिए सैनी की 6 खास बातें, शेखावाटी में जश्र का माहौल इस बीच मदनलाल सैनी की पत्नी पताशी देवी और बेटी एकता सैनी ने पिता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने को भाजपा आलाकमना का बेहतरीन फैसला बताया है। कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए एकता ने तो यह भी कहा है कि भाजपा ने वशंवाद के विरुद्ध जमीनी रूप से जुड़े कार्यकर्ता को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।
पापा से कहूंगी यूथ पर ध्यान दो ससुराल कोटा से आई हुई छठे नंबर की बेटी एकता सैनी ने कहा कि बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। अब आते ही पापा से कहूंगी कि ऐसी नीति बनाएं कि अपराध कम हों और यूथ को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां व स्वरोजगार मिले। अभी यूथ के पास डिग्री तो खूब है लेकि न वे काम की कम है। ज्यादा से ज्यादा को नौकरियां मिले, स्वरोजगार के लिए ऋण लेने की प्रक्रिया आसान हो। यूथ को खुद का उद्योग बनाने के लिए प्रेरित किया जाए, उनको ऐसी सुविधाएं भी दी जाए।
READ : राजस्थान में चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया व शिक्षामंत्री देवनानी की तकरार सोशल मीडिया में वायरल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी के नाम की घोषणा के साथ ही सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जाटिया बाजार पहुंचकर आतिशबाजी और मिठाई के जरिए जश्न मनाया।
READ :
नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को यूं मिला राजस्थान का ‘मुख्यमंत्री’ बनने का मौका, जानिए कैसे? भाजपा के पक्ष में नारे भी लगाए। इस दौरान शहर मंत्री राजकुमार जोशी समेत कई कार्यकर्ता जश्न में शामिल रहे। इस दौरान वक्ताओं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सैनी के चयन को भाजपा की जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ता को तवज्जो देने की नीति का परिणाम बताया।