scriptSBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, अब होगा ये बड़ा नुकसान | SBI bank news rules | Patrika News
सीकर

SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, अब होगा ये बड़ा नुकसान

भारतीय स्टेट बैंक ने नए वित्तीय वर्ष से एटीएम से कैश निकालना महंगा कर दिया है। एसबीआई के खाताधारक अपने एटीएम कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही फ्री में नकदी निकाल सकेंगे।

सीकरApr 05, 2017 / 11:59 am

dinesh rathore

भारतीय स्टेट बैंक ने नए वित्तीय वर्ष से एटीएम से कैश निकालना महंगा कर दिया है। एसबीआई के खाताधारक अपने एटीएम कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही फ्री में नकदी निकाल सकेंगे। इसके बाद प्रत्येक लेन-देन पर 20 रुपए अतिरिक्त वसूले जाएंगे। वहीं खाताधारक को अपने ही बैंक के एटीएम से सिर्फ पांच बार नकद निकालने की छूट दी गई है। इसके बाद प्रत्येक लेन-देन पर 10 रुपए चार्ज लिया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने पांच साल बाद खाते में मिनिमम बैलेंस रखने वाली व्यवस्था लागू की है। इससे पूर्व 2012 में नए खाताधारकों को रिझाने के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता खत्म की गई थी। 
Read:

बैंक से जुड़ी खबर : इन खाता धारकों को मिली बड़ी राहत, अब इन्हें इसके लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

मिलेगी छूट 

खाते में 25 हजार रुपए का बैलेंस रहने पर खाताधारक अपने बैंक के एटीएम से रुपए बिना चार्ज दिए निकाल सकता है। ग्राहक के खाते में मिनिमम बैलेंस एक लाख रुपए है तो यह दूसरे बैंक के एटीएम से भी तीन बार से अधिक रुपए बिना चार्ज दिए निकाल सकता है। बैंक अधिकारियों की माने तो एेसा इसलिए किया गया है कि पैसा अधिक से अधिक बैंक में ही जमा रहे। 
Read:

पिछले दो वर्ष से हो रहा था इस बैंक में ये घोटला, खुलासा हुआ पता चलीं ये बातें

एसबीआई में रखनी होगी न्यूनतम राशि

निजी बैंकों की तर्ज पर भारतीय स्टेट बैंक ने भी बचत खाताधारकों पर न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता थोप दी है। भले ही यह लिमिट नाम मात्र है लेकिन बैलेंस नहीं रखने पर 20 से 100 रुपए तक पेनल्टी देनी होगी।
Read:

बुरी खबर : इन कर्मचारियों को लग सकता है ये बड़ा झटका

हर महीने पांच हजार

महानगरों की बैंकों में खाता रखने वालों के खाते में हर महीने कम से कम पांच हजार रुपए होने चाहिए। शहरी क्षेत्र में तीन हजार रुपए, कस्बा इलाके में दो हजार रुपए व ग्रामीण एरिया के बैंक में खाता रखने वालों को कम से कम एक हजार रुपए खाते में रखने ही होंगे।
Read:

बैंक में है आपका खाता तो जान लें ये जरूरी बात, हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान

इतनी लगेगी पेनल्टी

महानगरों में जिन के खातों में मिनिमम बैलेंस तय सीमा से 75 फीसदी तक कम हो जाता है तो उनसे पेनल्टी के रुपए में सौ रुपए वसूल किए जाएंगे। सर्विस टैक्स व सेस अलग से वसूला जाएगा। खाते का मिनिमम बैलेंस 50 से 75 फीसदी के बीच रहता है तो 75 रुपए, 50 फीसदी के नीचे रहेगा तो 50 रुपए पेनल्टी वसूली जाएगी। शहरी, कस्बा और ग्रामीण इलाके में पेनल्टी 20 से 50 रुपए के बीच होगी। 
Read:

RAJASTHAN : यहां चली ट्रेन, अब लें इस रूट पर सफर का मजा

रुपए निकालना व जमा करना महंगा

एसबीआई ने बैंक जाकर रुपए निकालने या जमा करने पर भी फीस वसूलने की घोषणा कर दी है। एसबीआई के बचत खाताधारक अब महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में रुपए जमा और निकाल सकेंगे। इसके बाद हर लेन-देन पर 50 रुपए फीस देनी होगी। इस पर सर्विस टैक्स और सेस अलग से लगेगा।

Hindi News / Sikar / SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, अब होगा ये बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो