script9 माह पहले पड़ोसी ने किया था नाबालिग से रेप, अब बच्चा जन्मा तो उसे यहां छोड़ गई लडक़ी | Rape Victim Girl Gives Birth in Churu Rajasthan | Patrika News
सीकर

9 माह पहले पड़ोसी ने किया था नाबालिग से रेप, अब बच्चा जन्मा तो उसे यहां छोड़ गई लडक़ी

शेखावाटी में रेप के एक के बाद एक करके कई मामले सामने आ रहे हैं।

सीकरOct 02, 2017 / 12:33 pm

vishwanath saini

churu
रतनगढ़. शेखावाटी में रेप के एक के बाद एक करके कई मामले सामने आ रहे हैं। अजीतगढ़ में स्कूल व कॉलेज छात्रा से रेप के बाद अब चूरू जिले में भी ऐसा मामला सामने आया है। यहां तो एक नाबालिग को पड़ोसी ने ही हवस का शिकार बना लिया और मामले का खुलासा तब हुआ जब नौ माह बाद पीडि़ता ने एक बच्ची का जन्म दे दिया।
लड़की को छेड़ा तो युवक के साथ दो घंटे तक होती रही हैवानियत, देखें Exclusive वीडियो


-मामला चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के गांव कांगड़ का है।
-पीडि़ता ने 26 सितम्बर को एक बच्ची को जन्म दिया है।
-उसके पेट में दर्द होने पर परिजन उसे चूरू लेकर आए।
-परिजन सबसे पहले उसे रतनगढ़ के अस्पताल लेकर गए।
इंटरनेशनल खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ा व कृष्णा पूनिया की इस बात से हम सबको लेनी चाहिए सीख


-वहां चिकित्सकों ने पेट में बच्चा होने की जानकारी दी।
-तब उसे चूरू के डेडराज भरतीया अस्पताल में लाया गया।
-यहां वह बच्ची को जन्म देकर उसे छोडकऱ चली गई।
आनंदपालराजू ठेहट के बाद अब राजस्थान पुलिस के निशाने पर आ गया यह गैंगस्टर, जानिए कौन है यह खूंखार बदमाश?

कई बार की ज्यादती
पीडि़ता ने बताया कि उसके खेत पड़ोसी युवक ने आठ-नौ माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह उसके साथ कई बार ज्यादती की। आरोपित ने लडक़ी को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
बेटी की आपबीती पता लगने पर उसके पिता ने खेत पड़ोसी युवक के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Sikar / 9 माह पहले पड़ोसी ने किया था नाबालिग से रेप, अब बच्चा जन्मा तो उसे यहां छोड़ गई लडक़ी

ट्रेंडिंग वीडियो