सरकारी नौकरी लगे युवक को शादी में मोटा दहेज मिलने की बात अक्सर सामने आती है। कई बात तो सरकारी नौकरी लगे दूल्हे दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण एनवक्त पर शादी करने तक से इनकार कर देते हैं, मगर यहां इस दूल्हे ने जो कदम उठाया वो मिसाल बन गया।
READ : फेसबुक पर इन दो लड़कियों के चक्कर में युवक ने गंवा दिए लाखों रुपए
मामला शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के कोलाली गांव का। यहां पर सरकारी नौकरी लगे एक राजपूत दूल्हे ने दहेज में पांच लाख रुपए लेने से मना कर दिया। दूल्हे का यह सराहनीय कदम पूरे शेखावाटी और राजपूत समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दहेज दे रहे ससुर के सामने जोड़े हाथ
-नागौर जिले के गांव क्यामसर निवासी जयदीप सिंह एयरफोर्स की लेखाशाखा में कार्यरत हैं।
-जयदीप के पिता लक्ष्मण सिंह बैंक मैनेजर के पद से रिटायर हैं। फिलहाल परिवार अहमदाबाद में रहता है।
-इसी मंगलवार को जयदीप की झुंझुनूं जिले के गांव कोलाली के दिलीप सिंह की बेटी पल्लवी से शादी थी।
-शादी में जयदीप के ससुर ने उसे शगुन के तौर पर दहेज पांच लाख रुपए से भरा थाल देना चाहा।
-इस पर जयदीप ने ससुर के सामने हाथ जोड़ लिए और दहेज से मना कर दिया।
-जयदीप के इस फैसले पर वधू पक्ष ने उसके परिजनों की राय जाननी चाही।
-तब जयदीप के पिता लक्ष्मण सिंह ने भी कहा कि वे अपने बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे।
-पिता-पुत्र ने कहा कि उनका परिवार दहेज के खिलाफ है।
VIDEO : 30 साल बाद युवक लगा सरकारी नौकरी तो पूरा गांव DJ पर जमकर नाचा
सगाई में ही दहेज के लिए कर दिया था मना
दूल्हा जयदीप पढ़ा-लिखा व संस्कारवान है। वहीं दिलीप सिंह की बेटी दुल्हन पल्लवी ने डबल एमए, बीएससी, बीएड की हुई है। उल्लेखनीय है कि जयदीप व पल्लवी की सगाई हुई थी तब ही जयदीप ने शादी में दहेज लेने से इनकार दिया था। फिर भी पल्लवी के परिजनों ने शादी में दहेज की तैयारी कर रखी थी, मगर दूल्हे जयदीप ने शादी में पांच लाख रुपए नकद का दहेज ठुकरा दिया।