scriptKhatu Shyam: 5 दिसंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन | Rajasthan Khatu Shyam Ji Temple Will Remain Closed On 5th December Till 6th December 5PM | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam: 5 दिसंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन

Khatu Shyam Mandir Important News: मंदिर कमेटी ने बताया कि विशेष पर्वों पर बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाता है। ऐसे में मंदिर को 5 दिसंबर की रात 09:30 बजे से दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

सीकरDec 03, 2024 / 08:38 am

Akshita Deora

Khatu Shyam Mandir Close: खाटू नरेश की विशेष सेवा-पूजा और तिलक होने के कारण भक्तों को 6 दिसंबर को दिनभर दर्शन नहीं हो पाएंगे। मंदिर कमेटी ने बताया कि श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रंगार के चलते 5 दिसंबर को रात्रि 9.30 बजे से 6 दिसंबर की शाम 5 बजे तक आम दर्शनार्थ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।

ये किए आदेश जारी


सभी श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 06.12.2024 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 05.12.2024 को रात्रि 09:30 बजे से दिनांक 06.12.2024 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: इन प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए राजस्थान सरकार देगी जमीन, ट्रांसमिशन पर भी मिलेगी 50% की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

होगी विशेष पूजा-अर्चना


मंदिर कमेटी ने बताया कि विशेष पर्वों पर बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाता है। ऐसे में मंदिर को 5 दिसंबर की रात 09:30 बजे से दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 6 दिसंबर को शाम 5 बजे दर्शन शुरू होंगे।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam: 5 दिसंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो