फड़का रोग से फसल तबाह, किसान ने चलाया टै्रक्टर लक्ष्मणगढ़. अच्छी बारिश के अभाव में उपखंड में विभिन्न गांवा में चंवला व मोठ की फसलों को फड़का रोग लग गया हैं। रोग के कारण काफी बड़ी तादाद में फसले खराब होने से किसानों को भारी आॢथक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। हालात यह है कि किसानों ने अपनी खेती पर ट्रैक्टर चलाने शुरू कर दिये हैं। इलाके के नरोदड़ा, बलांरा, जाजोद, मंगलूणा, भूमा बड़ा, बादूसर, सनवाली सहित अन्य गांवों में तो लगभग पूरी फसल ही उक्त रोग के कारण तबाह हो चुकी हैं। नरोदड़ा के किसान सुभाष ने बताया कि बैंकों की ओर से केसीसी के अंर्तगत फसल बीमा की सुविधा तो प्रधान की जाती हैं, परन्तु बैंक अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी किसानों को उपलब्ध नहीं करवायी जाती हैं। जानकारी के अभाव में किसान आर्थिक तंगी से बेहाल हो रहे हैं। किसानों ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर सरकारी मदद की मांग की हैं।