इन राजमार्गों से गुजरेंगे 5507 वाहन
प्रदेश में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान जिलों के राजमार्ग से 5507 वाहन का काफिला गुजरेगा। जिसमें अजमेर रोड से 2297, फागी रोड से 40, टोंक रोड से 760, आगरा रोड से 765, दिल्ली रोड से 340, सीकर रोड से 1055 व कालवाड़ रोड से 250 वाहन रैली में लाभार्थियों को लेकर विभिन्न जिलों से जयपुर पहुंचेंगे। रैली में दो लाख से अधिक लाभार्थी विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले हैं।
PM नरेंद्र मोदी in Jaipur LIVE Updates in Hindi
खुले रहेंगे चिकित्सा संस्थान
रैली में सभी जिलों से आने वाले लाभार्थियों के राजमार्ग से गुजरने के दौरान यातायात का दबाव होने के कारण चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों को चिकित्सा सुविधा के लिए अलर्ट किया है। यातायात के दबाव के चलते अप्रत्याशित रूप से होने वाली किसी भी दुर्घटना के दौरान समय पर लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा नजदीकी राजकीय चिकित्सा केन्द्र पर ही उपलब्ध हो इसके लिए सभी प्रबंधक सीएमएचओ स्तर पर ही जांच कर पूरे किए जाए। इस दौरान चिकित्सा संस्थान को भी पूरे समय खुल रखने के लिए निर्देश दिए गए है।
बिखरी भाजपा अब पीएम दौरे में दिखा रहे एकजुटता
पीएम नरेन्द्र मोदी की जयपुर में 7 जुलाई 2018 को प्रस्तावित सभा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जिम्मा सांसद मदनलाल सैनी को मिलने के बाद सीकर की भाजपा में खासी हलचल है, क्योंकि पहले दोनों गुटों में जयपुर फीडबैक देने की होड़ थी। लेकिन अब प्रदेशाध्यक्ष के स्थानीय होने के कारण दोनों गुटों के कार्यों की जानकारी स्वत: ही पहुंच रही है।
एेसे में पीएम दौरे के दौरान भाजपाई एकजुटता दिखा रहे है। प्रदेशाध्यक्ष ने भी सख्त लहजे में सीकर के वरिष्ठ भाजपाइयों को से कहा कि जो काम करेगा उसी को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने भी प्रदेशाध्यक्ष दौरे के बाद सत्ता व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बैठाने की नई कवायद शुरू की है।
एक जाजम पर आ रहे है नेता
पीएम की सभा में कई भाजपा नेता एक जाजम पर आए है। बुधवार को श्रीमाधोपुर में हुई बैठक में भी चिकित्सा राज्य मंत्री व श्रीमाधोपुर विधायक एक मंच पर नजर आए। वहीं लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, फतेहुपर व सीकर विधानसभा क्षेत्र में बिखरी भाजपा पीएम के कार्यक्रम में एक नजर आ रही है।
प्रदेशाध्यक्ष का गृह जिला होने के कारण बढ़ी चुनौती
प्रदेशाध्यक्ष का गृह जिला होने के कारण स्थानीय भाजपा नेताओं की चुनौती बढ़ गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने भी यहां के विधानसभा प्रभारियों को लक्ष्य से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने के निर्देश दिए है। एेसे में सभी विधानसभाओं के प्रभारी व सह प्रभारी ताकत दिखाने में जुटे है।
दावेदार हुए ज्यादा सक्रिय
पीएम दौरे और प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिले में भाजपा के दावेदार व और सक्रिय हो गए है। सभी दावेदार भीड़ के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में भी है। पीएम की सभा के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से जाने वाले गाडि़यों की संख्या की रिपोर्ट भी आलाकमान तक जाएगी।