शराब के नशे में था, कांच से कटा हाथ
पुलिस के अनुसार किराए के मकान में रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि सीकर निवासी मुकेश रविवार को कमरे पर आया था।
जयपुर से लाकर चला रहे थे 500 और 200 के जाली नोट, शराब की दुकान पर ऐसे हुआ खुलासा
उसने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में वह रसोई में गया तो शीशे से लगने के कारण उसका हाथ कट गया। नशे में होने के कारण उसे होश नहीं रहा और हाथ से खून बहता रहा। जिससे पूरे कमरे में खून ही खून हो गया।
साथी ले गया अस्पताल
सुबह जब उसका साथी आया तो देखा कि उसका हाथ कटा हुआ है। जिसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचा और उपचार करवाया। कमरे से बहते खून को देख लोगों को लगा कि यहां किसी का मर्डर हुआ है।
VIDEO: जाम में एंबुलेंस का बजता रहा सायरन, लोगों ने किया अनसुना, 3.4 किमी दूर से 45 मिनट बाद पहुंची अस्पताल
व्यापारी के घर फायरिंग कर 25 लाख की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार