सरकार ने राजनीति द्वेषता से हटाया जिला
नीमकाथाना जिला अपने पूरे मापदंड करता था। बीजेपी सरकार ने नीमकाथाना जिले को हटाकर गलत किया है। आने वाले समय में बीजेपी सरकार को जनता ब्याज समेत इसका बदला चुकाएगी। जिला बनने के बाद नीमकाथाना में विकास के नए आयाम स्थापित होते। लेकिन, भाजपा सरकार ने जिले को राजनीतिक द्वेषता से हटाया है। मैं नीमकाथाना की जनता के साथ हूं और जिले के लिए जो भी संघर्ष करना पड़े वह किया जाएगा।सुरेश मोदी, विधायक, नीमकाथाना
अपना जिला निरस्त होने के बाद आक्रोश, जिले के बड़े BJP नेता ने सौंपा पार्टी को इस्तीफा
सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए
जन भावनाओं को देखते हुए सरकार को फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। नीमकाथाना जिला बनने से सभी तहसीलों के लोगों को लंबे समय बाद जो सुविधाएं मिलना शुरू हुई थी, वह रुक जाएंगी। आम जन की भावना के विरुद्ध यह निर्णय सरकार ने लिया है। अभिभाषक संघ नीम का थाना राजस्थान सरकार से यह मांग करती है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।एड. सत्यनारायन यादव, अध्यक्ष अभिभाषक संघ, नीमकाथाना
राजस्थान में रद्द हुए 9 जिले किस-किस जिले में रहेंगे, जानिए
नीमकाथाना जिले को निरस्त करने का भाजपा सरकार ने यह फैसला जनहित में ना लेकर मनमर्जी से लिया है। जिले के लिए हम हाई कोर्ट में रीट लगाएंगे। जिले को यथावत रखने को लेकर उनका जो भी प्रयास रहेगा वह करेंगे।रमेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष