scriptराजस्थान के पूर्व सैनिकों को ही मिलेगा भर्ती में कोटे का लाभ | Only ex-servicemen of Rajasthan will get the benefit of quota in recru | Patrika News
सीकर

राजस्थान के पूर्व सैनिकों को ही मिलेगा भर्ती में कोटे का लाभ

आरपीएससी भर्ती में राज्य से बाहर के पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग राज्य सरकार ने सुन ली है।

सीकरAug 02, 2021 / 04:46 pm

Sachin

राजस्थान के पूर्व सैनिकों को ही मिलेगा भर्ती में कोटे का लाभ

राजस्थान के पूर्व सैनिकों को ही मिलेगा भर्ती में कोटे का लाभ

सीकर. आरपीएससी भर्ती में राज्य से बाहर के पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग राज्य सरकार ने सुन ली है। राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ ने इसकी मांग की थी। जिसे राजस्थान पत्रिका प्रमुखता से उठाया था। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना ने बताया कि आरपीएससी की ओर से जारी आरएएस भर्ती विज्ञापन में राज्य से बाहर के पूर्व सैनिकों को योग्य माना गया था। जबकी दूसरे राज्यो में अन्य राज्य के पूर्व सैनिकों को सैनिक कोटे के लाभ देय नही हैं। इस पर संघ ने सरकार आंदोलन शुरू किया था। अब बाहरी राज्यों के पूर्व सैनिकों को कोटे से बाहर करने की मांग को सरकार ने जायज मान ली है। कार्मिक विभाग के सयुंक्त शासन सचिव जयसिंह ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिसमें प्रदेश के पूर्व सैनिकों को ही कोटे का लाभ दिए जाने का जिक्र किया गया है।

सामान्य वर्ग में होंगे बाहरी राज्यों के सैनिक
आदेश के अनुसार बाहरी राज्यों के पूर्व सैनिकों को सामान्य वर्ग में माना जाएगा। जिससे उन्हें प्रदेश में कोटे का लाभ नहीं मिलेगा। इससे प्रदेशभर के पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर हैं। राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री उम्म्मेद सिंह धायल, सभाध्यक्ष बलदेवराम बराला, उपाध्यक्ष विजेंद्र मांजू, जिलाध्यक्ष झुंझुनू महेंद्र लांबा, जिलाध्यक्ष सीकर सुरेंद्र महण, जिलाध्यक्ष नागौर, दयालाराम गोदारा, रामसिंह गुग्डवाल, कोषाध्यक्ष रमेश डांगी, राकेश कुमार, गंगाराम ढाका आदि सरकार का आभार जताया हैं।

शिक्षक संघ के आंदोलन के 7 वें चरण में प्रदर्शन 3 को
सीकर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के राज्यव्यापी आंदोलन के 7 वें चरण में 3 अगस्त को शाखा सीकर के नेतृत्व में रैली निकाली जाएगी। संघ से जुड़े शिक्षक दोपहर डेढ़ बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एकत्रित होकर रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन देंगे। प्रदर्शन में धोद ब्लॉक के शिक्षक भी भाग लेंगे।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के पूर्व सैनिकों को ही मिलेगा भर्ती में कोटे का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो