कल के लिए मिली 21 हजार वैक्सीन
वैक्सीनेशन की रफ्तार मंगलवार को फिर बढ़ेगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार को विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की 21 हजार डोज उपलब्ध कराई गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर शहर में पांच स्थानों पर 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, चांदपोल गेट के पास स्थित गुलाबी देवी स्कूल, ऋषिकुल मार्ग स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्ष विद्या मंदिर में 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह श्री कल्याण स्कूल में दो सेशन साइट पर 18+ आयु वर्ग के प्रतियोगी व अन्य परीक्षा देने वाले युवाओं के परीक्षा से संबंधित तथा विदेश जाने वाले नागरिकों को वीजा व पोसपोर्ट लेकर आने पर प्रथम डोज लगाई जाएगी। यहां पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा।
आज 702 को लगा टीका
इससे पहले टीके की कमी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान सोमवार को धीमा रहहा। चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 2 टीकाकरण सेशन आयोजित कर 702 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को 702 लोगों को टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ग के 114 को पहली और 180 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 138 को पहली और 242 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 28 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार को 252 को पहली और 450 को द्वितीय डोज लगाई गई। नीमकाथाना में 268 और सीकर शहर में 434 को टीका लगाया गया।