वहीं शिशम हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में 251 ग्रामीणों ने रींगस से पैदल यात्रा कर श्याम बाबा के निशान अर्पित किए। समिति के गोवर्धन हरनाथका ने बताया कि समिति की ओर से बसंत पंचमी को सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता एवं ग्राम में सुख शान्ति के लिए यात्रा कर श्याम से मनौती मांगी है।
23 को जाएगा जत्था
पलसाना. कस्बे में रविवार को श्रीश्याम मित्र मंडल की बैठक हुई। बैठक में बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में हर वर्ष जाने वाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई। ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि इस बार पदयात्रियों का जत्था 23 फरवरी को सुबह सवा दस बजे पलसाना से रवाना होगा जो सांवलपुरा होते हुए शाम को खाटूश्यामजी पहुंचेगा। जहां श्रदालु शाम को बाबा श्याम को निशान अर्पित कर भोग लगाएंगे। इस दौरान जमनलाल जांगिड़, सुभाष अग्रवाल राजपुरा, भंवरलाल रूंथला सहित कई लोग मौजूद थे।