scriptखाटूमेला 2018:केसरियां निशान लेकर मेले से पहले शुरू हुआ श्याम भक्तों की पदयात्रा का दौर | news of khatushyam fair 2018 in sikar | Patrika News
सीकर

खाटूमेला 2018:केसरियां निशान लेकर मेले से पहले शुरू हुआ श्याम भक्तों की पदयात्रा का दौर

बैठक में बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में हर वर्ष जाने वाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई।

सीकरFeb 12, 2018 / 11:58 am

vishwanath saini

khatushyam fair 2018

खाटूश्यामजी. मेले की भीड़ से बचने के लिए निशान पदयात्राओं का दौर चल पड़ा है। रविवार को दो दर्जन से भी ज्यादा प्रदेश सहित देशभर से आए अनेक श्याम भक्त मंडलों की ओर से रींगस से खाटूधाम की पदयात्रा की। भक्तों ने रींगस से निशान की पूजा अर्चना करने के बाद रंग गुलाल उड़ाते हुए डीजे पर बज रहे श्याम के भजनों और धमाल पर नाचते गाते श्याम दरबार पहुंचे। पदयात्राओं के चलते पूरी रींगस रोड पर सिर्फ केसरियां निशान लहलहाते नजर आ रहे थे। यात्रा में बच्चों से लेकर बूढ़े भी शामिल हुए।

 

वहीं शिशम हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में 251 ग्रामीणों ने रींगस से पैदल यात्रा कर श्याम बाबा के निशान अर्पित किए। समिति के गोवर्धन हरनाथका ने बताया कि समिति की ओर से बसंत पंचमी को सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता एवं ग्राम में सुख शान्ति के लिए यात्रा कर श्याम से मनौती मांगी है।

 

23 को जाएगा जत्था
पलसाना. कस्बे में रविवार को श्रीश्याम मित्र मंडल की बैठक हुई। बैठक में बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में हर वर्ष जाने वाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई। ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि इस बार पदयात्रियों का जत्था 23 फरवरी को सुबह सवा दस बजे पलसाना से रवाना होगा जो सांवलपुरा होते हुए शाम को खाटूश्यामजी पहुंचेगा। जहां श्रदालु शाम को बाबा श्याम को निशान अर्पित कर भोग लगाएंगे। इस दौरान जमनलाल जांगिड़, सुभाष अग्रवाल राजपुरा, भंवरलाल रूंथला सहित कई लोग मौजूद थे।

Hindi News / Sikar / खाटूमेला 2018:केसरियां निशान लेकर मेले से पहले शुरू हुआ श्याम भक्तों की पदयात्रा का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो