scriptअपने ‘लाल’ को दुलारती रही मां | mother loved died solder son | Patrika News
सीकर

अपने ‘लाल’ को दुलारती रही मां

सैनिक की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि

सीकरDec 24, 2018 / 06:19 pm

Vinod Chauhan

sikar army person news

अपने ‘लाल’ को दुलारती रही मां


सीकर. जिले के नेछवा थाना इलाके के मंगलूणा गांव के सैनिक सोहनलाल भास्कर का रविवार को गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही दिवंगत जवान का शव मंगलूणा गांव में पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया। भारत माता के जयकारों के साथ जवान की अंतिम यात्रा घर से रवाना हुई। सेना के जवानों ने सलामी दी। सैन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सैनिक के तीन पुत्रियां होने के कारण भतीजे आदित्य ने मुखाग्रि दी। सुबह ११ बजे सैना का काफिला मंगलूणा गांव पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा। शव आने से करीब आधे घंटे पहले ही पत्नी व माता को सूचना की गई। परिवार की महिलाओं के क्रंदन से मौजूद सभी की आंखें नम हो गई। सोहनलाल की तीनों बेटियों ममता, पूनम व तनिषा का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
अभ्यास के दौरान हुआ हार्ट अटैक
भारतीय सेना में कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोहनलाल आर्मी सर्विस कोर बटालियन, बीकानेर में चालक थे। शुक्रवार सुबह दैनिक अभ्यास के दौरान सोहनलाल की तबीयत खराब हुई तो जवान उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सोहनलाल को दिल का दौरा पड़ा था।

Hindi News / Sikar / अपने ‘लाल’ को दुलारती रही मां

ट्रेंडिंग वीडियो