scriptराजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा डॉक्टरी की पढ़ाई का क्रेज | Medical craze is increasing among the youth of Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा डॉक्टरी की पढ़ाई का क्रेज

पिछले साल के मुकाबले 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए परीक्षा मेंइस साल राजस्थान के 100316 युवा नीट में हुए क्वालीफाई

सीकरJun 16, 2023 / 12:47 pm

Ajay

राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा डॉक्टरी की पढ़ाई का क्रेज

सीकर. नीट में शामिल होने वाले युवाओं की राजस्थान में ऐसे बढ़ रही कतार

अजय शर्मा.
राजस्थान के युवाओं का क्रेज डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए लगातार बढ़ रहा है। नीट 2023 के आवेदन व क्वालीफाई होने के मामले में राजस्थान के युवाओं ने आन्धप्रदेश, बिहार, कर्नाटक्, केरल, मध्यप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे डोड़ दिया है। इस साल राजस्थान के 148364 युवाओं ने नीट के लिए आवेदन किया था। जबकि पिछले साल 104173 युवाओं ने डॉक्टरी के अरमानों को इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल राजस्थान के 100316 युवा नीट में क्वालीफाई भी हुए है। जबकि पिछले राजस्थान के 65758 युवा ही क्वालीफाई हो सके थे। 2020 की बात करें राजस्थान के 65 हजार 758 युवा क्वालीफाई श्रेणी तक पहुंचे थे। जबकि 2019 में यह आंकड़ा 64 हजार 890 पर ही अटक गया था। वहीं देश की बात करें तो सबसे ज्यादा नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के मामले में उत्तरप्रदेश के युवा सबसे आगे रहे हैं। वहीं महाराष्ट दो नंबर पर और राजस्थान तीन नंबर पर रहा है।

इसलिए लगातार बढ़ रहा क्रेज
एक्सपर्ट का कहना है कि डॉक्टरी के क्षेत्र में बेरोजगारी दर काफी कम होने की वजह से युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है। इसके अलावा कई युवा डॉक्टरी के साथ सिविल सर्विस को कॅरियर बनाने के लिए भी इस फील्ड से होकर गुजरना चाह रहे हैं।

किस राज्य के कितने विद्यार्थी पास
राज्य व केन्द्रशासित परिणाम प्रतिशत
अंडमान-निकोबार: 537
आन्धप्रदेश: 42836
अरुणाचलप्रदेश: 2296
असम: 19133
बिहार: 64916
चंडीगढ़: 2219
छत्तीसगढ़: 19610
दादर व नगर हवेली: 588
दमन: 257
दिल्ली: 39794
गोवा: 2204
गुजरात: 49915
हरियाणा: 29794
हिमाचलप्रदेश: 10962
जम्मू-कश्मीर: 20564
झारखंड: 17894
कर्नाटक: 75248
केरल: 75362
लक्ष्यदीप: 167
मध्यप्रदेश: 49324
महाराष्ट्र: 131008
मणिपुर: 4556
मेघालय: 1603
मिजोरम: 913
नागालैण्ड: 1648
उड़ीसा: 28330
पांडिचेरी: 3140
पंजाब: 12043
राजस्थान: 100316
सिक्किम: 632
तमिलनाडूं: 78639
तेलगांना: 42654
त्रिपुरा: 2334
उत्तरप्रदेश: 139961
उत्तराखंड: 10843
पश्चिम बंगाल: 59053
लद्दाख: 422
अन्य: 4237

फैक्ट फाइल
नीट 2019 में आवेदन: 1519375
परीक्षा में शामिल हुए: 1410755
क्वालिफाई हुए: 797042
परिणाम प्रतिशत: 56.50
नीट 2020 में आवेदन: 1597435
परीक्षा में शामिल हुए: 1366945
क्वालिफाई हुए: 771500
परिणाम प्रतिशत: 56.44
नीट 2023 में आवेदन: 2087462
परीक्षा में शामिल हुए: 2038596
क्वालिफाई हुए: 1145976


एक्सपर्ट व्यू:
कॅरियर को लेकर ज्यादातर राज्यों में फैसला देरी से
देश के कई राज्यों में बच्चों के कॅरियर के फैसले को लेकर अभिभावक काफी देरी करते है। इस वजह से नीट प्रवेश प्रवेश में देश के दस से बारह राज्यों के अभ्यर्थियों का परिणाम प्रतिशत काफी कम है। राजस्थान के अभिभावक अब बच्चों के कॅरियर की प्लानिंग कक्षा छह-सात से ही शुरू कर देते हैं। इसका फायदा सभी परीक्षाओं के परिणाम में भी मिल रहा है। डॉक्टरी के पेशे की तरफ लगातार युवाओं का रूझान बढ़ना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत है। चिकित्सकों की कमी दूर होने से स्वास्थ्य का ढांचा भी सुधरेगा।
डॉ. पीयूष सुण्डा, सीकर


शिक्षानगरी की धाक भी हो रही मजबूत, और बढ़ेगी संख्या
नीट के परिणाम में शिक्षानगरी के कई होनहारों ने भी टॉप रैकों पर कब्जा किया है। इससे शिक्षानगरी की धाक देशभर में मजबूत हुई है। यहां के होनहारों की सक्सेस रेट में भी बढ़ोतरी भी काफी दर्ज हुई है। इससे नीट विद्या र्थियों की ओर पढ़ाई के लिए सीकर की कोचिंग को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इस साल को चिंगों में और ज्यादा विद्या र्थियों के दा खिला होने की उम्मीद है।
विद्या र्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से शिक्षानगरी की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

परिणाम प्रतिशत के हिसाब से हम सिरमौर
यूपी व महाराष्ट् से आवेदन भी नीट में ज्यादा हुए और राजस्थान के मुकाबले ज्यादा युवा परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में परिणाम के हिसाब से बात करें तो राजस्थान सिरमौर रहा है।

टारगेट कोर्स का और बढ़ेगा क्रेज
नीट परीक्षा में आवेदन की संख्या बढ़ने के बाद अ भिभावकों के साथ युवाओं की पहली पसंद टारगेट कोर्स भी बनेगा। इससे शेखावाटी के साथ राजस्थान के परिणाम प्रतिशत में और सुधार होने की उम्मीद है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा डॉक्टरी की पढ़ाई का क्रेज

ट्रेंडिंग वीडियो