पेंथर की तस्वीर सामने आने के बाद से अजीतगढ़ की बसंत विहार कॉलोनी, गुरुकुल कॉलोनी, अस्पताल क्षेत्र, जनता कॉलोनी क्षेत्र, चौधरी कॉलोनी, हरदास का बास मोड क्षेत्र कॉलोनी, साईं बाबा क्षेत्र, जगदीशपुरी क्षेत्र समेत कई कॉलोनी में भारी दहशत है। अरावली की तलहटी में बसी इन कॉलोनियों में पहले भी पैंथर घरों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके हैं। वन विभाग के रेंजर देवेंद्र सिंह का कहना है कि पैंथर को पर्याप्त शिकार व पानी नहीं मिलने पर वह आबादी क्षेत्र में घुसता है। ऐसे में लोगों को घरों के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखनी चाहिए। क्योंकि तेज रोशनी के सामने पेंथर के आने की आशंका कम रहती है।