script40 करोड़ से निखरेगा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन | Laxmangarh railway station will be improved with 40 crores | Patrika News
सीकर

40 करोड़ से निखरेगा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन

बलारां में सांसद सुमेधानंद का नागरिक अभिनंदनसालासर को रेल लाइन से जोडऩे के प्रयास होंगे तेज

सीकरApr 17, 2023 / 08:42 pm

Mukesh Kumawat

40 करोड़ से निखरेगा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन

40 करोड़ से निखरेगा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन

लक्ष्मणगढ़. बलारां स्थित सरकारी स्कूल को पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित करवाने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दो करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करवाने पर ग्रामीणों ने रविवार को सांसद सुमेधानंद सरस्वती का नागरिक अभिनंदन किया गया। भाजपा नेता दिनेश जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा व अर्जुन कोटवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 51 किलों की माला पहनाकर सरस्वती का अभिनंदन किया। सांसद ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है। लगभग 40 करोड़ की लागत रेलवे स्टेशन की कायापलट होगी। रेलवे स्टेशन पर यहां का इतिहास लिखाया जाएगा व यहां प्रसिद्ध वस्तुओं व अन्य चीजों की स्टालें भी लगाई जाएगी। सरस्वती ने कहा कि मेरा प्रयास है कि सालासर को भी रेल लाइन से जोड़ा जाए। इसके लिए भी मैं जल्द रेलमंत्री से मुलाकात करूंगा। भाजपा नेता दिनेश जोशी ने मुकुन्दगढ़ फाटक पर रेलवे की ओर से फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग करते हुए इसके लिए भी आवश्यक जमीन अवाप्ति में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को भाजपा नेता जितेन्द्र कारंगा, परमेश्वर शर्मा, मनोज बाटड़, पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखल, डालूराम चाहर आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सतीश पाटोदा, गोपाल लाटा, अरुण चौधरी, विमल जोशी, तारिक चूड़ी मियां, भरत सरावग, नरेन्द्र सारस्वत आदि थे। बलांरा स्कूल बनेगा मॉडल स्कूल सांसद सरस्वती ने बताया कि पीएम श्री योजना के बलारां स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके तहत प्रथम किस्त के तौर पर चयनित स्कूलों को दो करोड़ की राशि जारी की गई है।

Hindi News / Sikar / 40 करोड़ से निखरेगा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो