scriptव्यापारी को लेकर फरार हुई आनंदपाल गैंग की साथी लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार | lady don anuradha arrested by neem ka thana police | Patrika News
सीकर

व्यापारी को लेकर फरार हुई आनंदपाल गैंग की साथी लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेडी डॉन अनुराधा को नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी सिम के मामले में नागौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है।

सीकरJun 16, 2018 / 10:07 am

Vinod Chauhan

नीमकाथाना.

सीकर शहर से तीन वर्ष पहले सर्राफा व्यापारी अपहरण के अपहरण की आरोपित लेडी डॉन अनुराधा को नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी सिम के मामले में नागौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लेडी डॉन अनुराधा को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 27 जून तक जेल भेज दिया। मामले में अनुराधा के अधिवक्ता रामनिवास यादव की ओर से न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। कोतवाल श्रीराम ने बताया कि वर्ष 2015 में सीकर के सरार्फा व्यापारी विनोद के अपरहण के मामले में अनुराधा ने फर्जी सिम काम में ली थी। पुलिस ने मामले में डिटेल निकलवाई तो वह मामले में काम में ली गई सिम नीमकाथाना के विकास कुमार गोयर के नाम से पाई गई। इस पर वर्ष 2015 में गोयर ने आरोपिता के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुरुवार को आरोपिता को नागौर से गिरफ्तार कर लिया। सुबह जैसे ही न्यायलय में लेडी डॉन अनुराधा को पेशी पर लाया गया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने न्यायालय में सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर रखे थे।

 

यह भी पढ़ें

आनंदपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में थी मास्टरमाइंड


व्यापारी को लेकर फरार हो गई थी
सूत्रों के अनुसार बताया कि लेडी डॉन ने व्यापारी का अपहरण कर उस समय अपने साथियों के साथ टपकेश्वर व चौखाला के जंगलों में व्यापारी को छुपाया था। पुलिस को भनक लगने पर उस दौरान क्षेत्र की पहाडिय़ों को कड़ी सुरक्षा के बीच घेर लिया था। तब लेडी डॉन व्यापारी को वहां से लेकर फरार हो गई थी।

Hindi News / Sikar / व्यापारी को लेकर फरार हुई आनंदपाल गैंग की साथी लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो