आनंदपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में थी मास्टरमाइंड
व्यापारी को लेकर फरार हो गई थी
सूत्रों के अनुसार बताया कि लेडी डॉन ने व्यापारी का अपहरण कर उस समय अपने साथियों के साथ टपकेश्वर व चौखाला के जंगलों में व्यापारी को छुपाया था। पुलिस को भनक लगने पर उस दौरान क्षेत्र की पहाडिय़ों को कड़ी सुरक्षा के बीच घेर लिया था। तब लेडी डॉन व्यापारी को वहां से लेकर फरार हो गई थी।