scriptखाटू मेला 2018: श्याम डगर को बढ़ते श्रद्धालुओं के कदम ,फाल्गुनी लक्खी मेले के पांचवे दिन हजारों ने किए श्याम दर्शन | khatushyam mela 2018 in sikar | Patrika News
सीकर

खाटू मेला 2018: श्याम डगर को बढ़ते श्रद्धालुओं के कदम ,फाल्गुनी लक्खी मेले के पांचवे दिन हजारों ने किए श्याम दर्शन

भक्तों के लिए एक से बढकऱ एक व्यंजनों की व्यवस्था है।

सीकरFeb 21, 2018 / 01:13 pm

vishwanath saini

khatushyam mela 2018

 

खाटूश्यामजी. हाथ में निशान, मुख पर जय बाबा और चाह बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाने और मन्नोती मांगने की। ना मीलों के सफर की थकान और ना ही पैरों में पड़े छालों की परवाह। हर कोई आस्था की डोर के सहारे खाटू दरबार की ओर खींचा चला आ रहा है। केशरिया रंग में रंगे बाबा के इन भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। ऐसे नजारे बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान धाम की ओर जाने वाले हर रास्ते में पग पग पर नजर आ रहे हैं।

 

चूरमे का भोग लगा मांग रहे हैं मन्नत
लखदातारी बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले पर शुक्ल पक्ष की पंचमी पर मंगलवार को देशभर के हजारों रंग रंगीले भक्तों से रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं ने बाबा को लड्डू, पेड़े, पंचमेवे और चूरमे का भोग लगाकर रिझाते नजर आए।श्याम मेले में अस्थाई दुकानों एवं बाहर से आए अनेक व्यापारियों के मुख्य बाजार में ली गई दुकाने सजने लगी हैं।

 

रींगस से लेकर खाटू तक भक्त ही भक्त
रींगस. बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला धीरे धीरे परवान पर आ रहा है। रींगस से लेकर खाटू धाम तक हर कदम पर श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आने लग गए है। हाथों में बाबा श्याम की पताका जुबां पर बाबा का नाम पूरा माहौल भक्तिमय एवं श्याममय होता जा रहा है। बाबा श्याम के मेले में रींगस से लेकर खाटूधाम तक करीब छोटे बड़े सौ से भी ज्यादा भंडारे लगते हैं जिनमें से ज्यादातर भंडारे शुरू हो गए हैं। भक्तों के लिए एक से बढकऱ एक व्यंजनों की व्यवस्था है।


टीम ने लिए खाद्य पदार्थो के नमूने
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी के निर्देशानुशार अनेक दुकानों पर टीम ने खाद्य पदार्थो के नमूने लिए। खाद्य निरीक्षक फूल सिंह बालिया ने बताया कि श्री श्याम जनरल स्टोर से महेश्वरी चाय, श्री राम कृष्ण भोजनालय से गेहू का आटा , चौधरी ट्रेडर्स से सरसों का तेल (पवन), सत्य नारायण जय प्रकाश से (घी कृष्णा) एवं न्यू राधा की रसोई से सोयाबीन तेल के सेंपल लिए एवं सभी दुकानदार को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

Hindi News / Sikar / खाटू मेला 2018: श्याम डगर को बढ़ते श्रद्धालुओं के कदम ,फाल्गुनी लक्खी मेले के पांचवे दिन हजारों ने किए श्याम दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो