चूरमे का भोग लगा मांग रहे हैं मन्नत
लखदातारी बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले पर शुक्ल पक्ष की पंचमी पर मंगलवार को देशभर के हजारों रंग रंगीले भक्तों से रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं ने बाबा को लड्डू, पेड़े, पंचमेवे और चूरमे का भोग लगाकर रिझाते नजर आए।श्याम मेले में अस्थाई दुकानों एवं बाहर से आए अनेक व्यापारियों के मुख्य बाजार में ली गई दुकाने सजने लगी हैं।
रींगस से लेकर खाटू तक भक्त ही भक्त
रींगस. बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला धीरे धीरे परवान पर आ रहा है। रींगस से लेकर खाटू धाम तक हर कदम पर श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आने लग गए है। हाथों में बाबा श्याम की पताका जुबां पर बाबा का नाम पूरा माहौल भक्तिमय एवं श्याममय होता जा रहा है। बाबा श्याम के मेले में रींगस से लेकर खाटूधाम तक करीब छोटे बड़े सौ से भी ज्यादा भंडारे लगते हैं जिनमें से ज्यादातर भंडारे शुरू हो गए हैं। भक्तों के लिए एक से बढकऱ एक व्यंजनों की व्यवस्था है।
टीम ने लिए खाद्य पदार्थो के नमूने
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी के निर्देशानुशार अनेक दुकानों पर टीम ने खाद्य पदार्थो के नमूने लिए। खाद्य निरीक्षक फूल सिंह बालिया ने बताया कि श्री श्याम जनरल स्टोर से महेश्वरी चाय, श्री राम कृष्ण भोजनालय से गेहू का आटा , चौधरी ट्रेडर्स से सरसों का तेल (पवन), सत्य नारायण जय प्रकाश से (घी कृष्णा) एवं न्यू राधा की रसोई से सोयाबीन तेल के सेंपल लिए एवं सभी दुकानदार को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।