सीकर

खाटू मेला 2018 : देश विदेश से आए सुगंधित फूलों से सजकर बनड़े से लग रहे बाबा श्याम , शीश के दानी के द्वार उमड़ी आस्था

तो दूसरी पदयात्रा कर खाटू दरबार की ओर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा चाकरी भण्डारों एवं शिविरों हो रही है।

सीकरFeb 22, 2018 / 11:44 am

vishwanath saini

खाटूश्यामजी. सतरंगी फाल्गुनी मेले के दौरान दरबार में विराजित रंग रंगीले बाबा श्याम रोजाना देश विदेश से आए सुगंधित फूलों से सजकर बनड़े से लग रहे हैं। वहीं एक ओर दरबार को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मनमोहक छवि को निहारने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे है। तो दूसरी पदयात्रा कर खाटू दरबार की ओर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा चाकरी भण्डारों एवं शिविरों हो रही है।

 

अलग नजर आ रहे हैं बाबा श्याम
बाबा श्याम को सजाने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से कोलकाता से विभिन्न प्रकार के विशेष फूल मंगवाए गए हैं। जिनमें ओर्किट, कोन्डिसन, लीली, गुलदावरी, फिनोरफ्सिस, जालबेरा, रजनीगंधा, जिप्सी, गुलाब, ऑरेंज व बसंती गेंदा, हरी घास की पत्ती सहित दर्जनों प्रकार के फूलों से बंगाली कारीगर गजरा बनाकर बाबा श्याम का श्रृंगार तैयार कर रहे है। मंदिर प्रांगण को 20 हजार से भी अधिक गेंदे की मालाओं से सजाया गया है।

 


मंत्री सराफ पहुंचे श्याम के द्वार
खाटूश्यामजी.राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को श्याम दर्शन किए। इसके बाद सराफ श्री श्याम मंदिर कमेटी कार्यालय में कमेटी अध्यक्ष मोहनदास चौहान व मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने मंत्री का श्याम दुपट्टा एवं श्याम स्वरूप की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

 

खाटू मेले में चलेगी आज से स्पेशल ट्रेनें
नीमकाथाना. खाटू मेले में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्याम भक्तों के लिए गुरुवार से मेला स्पेशल ट्रेन सहित दो अन्य ट्रेनें शुरू की है। जिसमे रींगस-रेवाड़ी-रींगस,अजमेर-दिल्ली कैंट एवं रींगस-हिसार-रींगस मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09703, रेवाड़ी-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन 22 से 28 फरवरी तक (07 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.50 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09704, रींगस-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से 1 मार्च तक (07 ट्रिप) रींगस से 02.10 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

 

गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-दिल्ली कैन्ट सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन 24,26 एवं 28 फरवरी (03 ट्रिप) को अजमेर से 05.45 बजे रवाना होकर 11.05 बजे दिल्ली कैन्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09628 , दिल्ली कैन्ट-अजमेर सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन 24,26 एवं 28 फरवरी (03 ट्रिप) को दिल्ली कैन्ट से 16 .00 बजे रवाना होकर 22.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04792, हिसार-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 से 28 फरवरी (07 ट्रिप) तक हिसार से 07.30 बजे रवाना होकर 14.00 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04791, रींगस-हिसार मेला स्पेशल रेलसेवा 22 से 28 फरवरी (07 ट्रिप) तक रींगस से 16 .00 बजे रवाना होकर 23.15 बजे हिसार पहुंचेगी।

 

कुंड स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव
हिसार-रींगस-हिसार मेला स्पेशल का कुंड स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। स्टेशन पर गाड़ी का 11.12 बजे आगमन एवं 11.13 बजे प्रस्थान होगा। स्टेशन पर गाड़ी का 01 मिनट का ठहराव रहेगा।

 

 

Hindi News / Sikar / खाटू मेला 2018 : देश विदेश से आए सुगंधित फूलों से सजकर बनड़े से लग रहे बाबा श्याम , शीश के दानी के द्वार उमड़ी आस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.