मेले में रही अव्यवस्था पुलिस प्रशासन फेल
दस दिवसीय खाटू मेले में पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं भीड़ आगे फेल हो गई। प्रशासन ने मेले से पूर्व भीड़ पर नियंत्रण के कई दावे किए थे, लेकिन मेले के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम रहा। कई बार बेरिकेड्स टूट गई। भगदड़ का माहौल बना और कई श्रद्धालु चोटिल हो गए। रविवार को भी मेले में भगदड़ मच गई। पिछले दो दिन में मेले में तीन श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई।
वाहनों में नहीं मिली जगह
मण्ढा चौराहे और खाटू बस स्टैण्ड पर सुबह रोडवेज बसें और अन्य वाहन सवारियों से खचाखच होकर आ रहे थे। स्थिति यह थी कि बसों की छतों पर भी बैठने को जगह नहीं मिल रही थी। पदयात्राओं पर विराम लगने के बाद सोमवार शाम को रींगस खाटू मार्ग पूरी तरह वाहनों के लिये खोल दिया गया। कई जगह जाम की स्थिति भी बनी रही।