कलक्टर ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटा गया है। 10 मार्च की शाम से रींगस-खाटू मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मेले में लगने वाले भंडारों की अनुमति मेला मजिस्ट्रेट जारी करेंगे। अवैध भंडारों व मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम निगरानी रखेगी। मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
पालिका को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। रींगस से खाटू रोड पर पदयात्रा मार्ग से अतिक्रमण को हटाने व सफाई व्यवस्था के लिए कलक्टर ने पालिका, पीडब्ल्यूडी व रेवेन्यु विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों, पुलिस व मंदिर कमेटी आदि को दर्शन मार्ग, चिकित्सा, सड़क, पानी, सुलभ, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद खाटूधाम व्यापार मंडल के मंत्री सोनू जोशी ने कहा कि मेले में श्याम कुंड को बंद करने से वहां के 300 व्यापारी प्रभावित होते हैं। कलक्टर ने कहा कि मेले में अव्यवस्था ना हो इसके लिए श्याम कुंड को बंद करना जरूरी है। इसमें व्यापारियों का सहयोग जरूरी है।
नई राहें: सुगम हो दर्शन व्यवस्था
दर्शन व्यवस्था को लेकर कलक्टर ने लखदातार मैदान से मोक्षधाम तक तीन लाइन और मोक्षधाम से कुमावत कृषि फार्म के नए रास्ते पर पांच बेरिकेट्स की लाइन लगाने, जिसमें रोगी वाहन व आवश्यक सेवा के लिए अलग लाइन बनाने सहित दिव्यांगों के लिए लाइन रखने के निर्देश दिए। मंदिर के नए निकासी द्वार से निकलने की गलियां तंग होने से कुछ लाइन को राजू की चेन के रास्ते व जैन मंदिर के रास्ते वाली गली से निकासी की जाएगी।
पहल: जगह-जगह लगेंगे साइन बोर्ड
कलक्टर ने पालिका को जैन मंदिर के रास्ते पर आने वाले चबूतरों को मकान मालिकों से समझाइश कर तोडऩे के निर्देश दिए। वहीं लोगों को स्थान तलाशने में परेशानी ना हो इसलिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा। मेले में भीड़ बढऩे के साथ ही मुख्य दर्शन मेला मार्ग को शुरू किया जाएगा।
खाद्य पदार्थों की जांच
मेले में भक्तों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कलक्टर ने रसद विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मगर बैठक में विभाग का कोई अधिकारी नहीं था। कलक्टर ने एसडीएम से विभाग को सूचित कर बुधवार से दुकान, होटल, भोजनालय आदि पर खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं पालिका धर्मशाला आदि में फायर सिस्टम आदि की जांच करें।
चलेंगी सिर्फ 150 बसें, एनओसी देने से इनकार
बैठक में मुद्दा उठा कि मेले सहित अन्य दिनों में रोडवेज विभाग खाटू से अच्छा खासा मुनाफा कमाता है। यहीं नहीं अपनी जमीन पर पार्किंग भी किराए पर दे रखी है। इस बार मेले में 150 से अधिक रोडवेज की बसें चलेंगी। मगर यात्रियों की सुविधा की बात करें तो यह ऊंट के मुंह मेें जीरे के समान है। गत बैठक में कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय पर्याप्त नहीं होने से और शौचालय बनाने के लिए कहा था। यह भी कहा कि अगर विभाग खुद नहीं बनाए तो बनवाने की एनओसी दे दें वह अन्य स्तर पर बनवा देंगे। इसबार बैठक में फिर यह मुद्दा उठा तो विभाग के अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और कहा कि एमडी ने एनओसी देने से मना कर दिया। सीकर रोडवेज की अधिकारी ने स्टैंड पर पानी की समस्या बताते हुए टैंकर मुहैया कराने की बात की। इस पर जिला कलक्टर बोले मैडम हम काम करवाना चाह रहे हैं मगर आपका विभाग मंजूरी दे तो बात बनें।
नवाचार: नया नक्शा बनेगा
कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में ई रिक्शा पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। मंदिर कमेटी संपूर्ण मेले का नया नक्शा बनाएगी। नगर पालिका आवारा पशुओं को पकड़ने व मेला क्षेत्र की सफाई देखेगी। पालिका क्रेन के टेंडर व अग्निशमन गाड़ी व बाइक की व्यवस्था भी करें।
राहत: मेले में 10 मेडिकल कैंप लगेंगे
बैठक में बीसीएमओ डॉ. अश्विनी स्वामी ने बताया कि मेले में 10 मेडिकल कैंप लगेंगे। इनमें 24 घंटे स्टाफ रहेगा। दो आईसीयू वैन सहित बड़ी व छोटी एंबुलेंस रहेगी। बिजली विभाग ने मेले संबंधित कार्य पूरे करने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने उनको प्रमाण पत्र देने को कहा।
खाटू को आने वाली सड़कें रहे दुरुस्त
कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के एसई प्रहलाद सिंह व ईई अनिता से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए सभी सड़कें ठीक होनी चाहिए। कलक्टर ने खाटू से दांता रोड, दांता- सुरेरा, शाहपुरा, बाय से खाचरियावास आदि कस्बे की सभी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। विभाग ने चार मार्च तक कार्य पूरा करने की बात कही।
मंढा गांव में नाली को ढकने के निर्देश
कलक्टर ने मंढा गांव में स्थित मुख्य सड़क के किनारे बड़ी नाली को शीघ्र ढंकने के निर्देश दिए। बैठक में मंढा ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र जांगिड़ ने पीडब्ल्यूडी से अनुमति दिलवाने की बात कहने पर कलक्टर ने मौजूद अधिकारियों को एनओसी देने के लिए कहा। गौरतलब है कि इस समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।
कुछ नए रूट तय किए
कलक्टर ने कहा कि जहां भीड़ ज्यादा है वहां हम भीड़ को डायवर्ट करके निकाल सकते हैं। मंदिर के प्रवेश मार्ग तो सुगम हो गया है मगर निकास का कुछ हिस्सा है जहां से बाहर निकालना है वहां पर हमने कुछ नए रूट तय किए हैं। किसी के व्यापार पर कम से कम हानि पहुंचे यह हमारा प्रयास है, लेकिन भीड़ भी इकट्टी ना हों और भगदड़ के हालात ना बनें उसपर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेले में वाहनों के प्रवेश के लिए मंढ़ा रोड व निकास के लिए शाहपुरा रोड निर्धारित की गई है। बैठक से पहले कलक्टर ने एसपी व एसडीएम के साथ रास्तों का निरीक्षण किया।
ऐसे समझें लक्खी मेले की नई व्यवस्थाओं को…
सरकारी पार्किंग 52 होगी बीघा में
कलक्टर ने कहा कि मेला अवधि में सरकारी वाहन पार्किंग शुल्क निशुल्क रहेगा। रींगस रोड पर सभी वाहनों का सरकारी पार्किंग 52 बीघा में रहेगी। पालिका पार्किंग ठेकेदार सौरभ महला ने पार्किंग निशुल्क करने से नुकसान होने की बात कही। इस पर कलक्टर ने कहा कि हर मेले में पार्किंग निशुल्क होती है। उन्होंने पालिका को पार्किंग स्थल पर सुलभ शौचालय व पानी की व्यवस्था करने व रोशनी के लिए हाइमास्ट लाइट के लिए पीडब्ल्यूडी व पालिका को निर्देश दिए।
हादसे रोकने की पहल
बैठक में जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि हादसों को रोकने व परेशानी से बचने के लिए इसबार मेले में आठ फीट से ऊंचे निशान पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। पुलिस के निर्देशन में टीम रींगस-खाटू आदि स्थानों पर बड़े निशान बेचने वालों को भी पाबंद करेगी। उन्होंने बताया कि लक्खी मेले में इत्र की कांच की छोटी शीशी पर मेले सहित अन्य दिनों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।