scriptVIDEO : 17 फरवरी से शुरू होगा खाटू मेला 2018, जानिए इस बार के मेले की ये खास बातें, कई व्यवस्थाओं में बदलाव | Khatu Shyam Falgun Mela will start From 17 February 2018 | Patrika News
सीकर

VIDEO : 17 फरवरी से शुरू होगा खाटू मेला 2018, जानिए इस बार के मेले की ये खास बातें, कई व्यवस्थाओं में बदलाव

राजस्थान के सीकर जिले के खाटूधाम में 17 फरवरी 2018 से भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में तकरीबन 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

सीकरJan 27, 2018 / 04:37 pm

vishwanath saini

Khatu mela 2018

प्रमोद स्वामी/खाटूश्यामजी.

खाटूश्यामजी का लक्खी मेला 2018 इस बार 17 फरवरी से शुरू होगा। स्थानीय स्तर पर मेले की तैयारियां होने लगी हैं, वहीं देशभर में फैले श्याम भक्त लक्खी मेले में खाटूश्यामजी आने को बेताब हो रहे हैं। राजस्थान के सीकर जिले के खाटूधाम में भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में तकरीबन 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्याम भक्तों को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन हो सकें इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी, सीकर जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत खाटू पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हैं।

 

इस बार खाटूश्यामजी फाल्गुन मेला 2018 बाहर दिवसीय

 

बाबा श्याम के भक्तों की तादाद बढऩे के कारण प्रशासन ने अबकी बार फाल्गुनी लक्खी मेले 2018 की अवधि बारह दिन की कर दी है। 17 फरवरी से शुरू होने वाला मेला 28 फरवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में बाबा श्याम का लक्खी मेला दस दिवसीय ही था, जिसमें तकरीबन तीस लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दर्शन किए थे।


बाबा श्याम के मेले 2018 का ये है पदयात्रा मार्ग

 

मेले के दौरान आने श्याम मंदिर तक आने के लिए प्रशासन ने रींगस रोड से सरकारी पार्किंग से बिजली ग्रिड, खटीकान मोहल्ला, केहरपुरा तिराहे से लामिया तिराहे से रावण टीबे के पास की चारागाह भूमि पर बने जिगजैग में से होकर कुमावतों के खेत में से होकर श्री श्याम बगीची के पास स्थित मुख्य मैला मैदान में बने जिगजैग से होकर श्री श्याम मंदिर में प्रवेश करना होगा।

Khatu mela

खाटू लक्खी मेले 2018 में भी रहेगी डीजे पर रोक

 

मेले में आने वाले श्याम भक्त सुगमता से बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूधाम आ सकें। इसके लिए प्रशासन ने इस बार भी मेला अवधी में डीजे पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी है।


धर्मशालाओं के बाहर नहीं लगेंगे भण्डारे


मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए खाटूधाम की तमाम धर्मशालाओं के बाहर किसी प्रकार का भण्डारा नहीं लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कीर्तन व जागरण के दौरान तेज साउण्ड बजाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


सीसीटीवी की निगरानी में होगा पूरा KHATU MELA

 

मेले में संद्ग्धि व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन श्री श्याम मंदिर कमेटी के सहयोग से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। इन सभी कैमरे की कंट्रोलिंग श्री श्याम मंदिर परिसर में बनाए गए पुलिस के मुख्य कार्यालय में अधिकारियों की देखरेख में होगी।

 

 

khatu mela

इस बार के खाटू मेले में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

 

-16 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक मण्ढ़ा रोड व अलोदा रोड से रहेगी।
-17 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक तक रींगस से खाटू की ओर केवल छोटे वाहनों को ही अनुमति होगी एवं ट्रक व बस इस रूट पर नहीं चलेंगे।
-20 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 तक रींगस से खाटू रोड़ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। यह मार्ग केवल पदयात्रियों के लिए रहेगा।
-20 फरवरी 2018 से सभी वाहन मण्ढ़ा रोड से हनुमानपुरा होकर पार्किंग तक आएंगे।
-20 फरवरी से 28 फरवरी 2018 तक वाहन खाटू से केवल अलोदा रोड होकर निकल सकेंगे।

 


श्री श्याम मंदिर कमेटी करती है मेले की व्यवस्था

 

बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेला सीकर जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित होता है, जिसमें श्री श्याम मंदिर कमेटी दर्शन से लेकर आवास, भोजन, सफाई, विद्युत आदि व्यवस्थाओं का खर्चा अपने स्तर पर वहन करती है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं की तैयारियां कमेटी तकरीबन एक महिने पहले से ही शुरू कर देती है। जिसके चलते दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को सुगमता से दर्शन हो सकें।

 


इन पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी

 

1-मेले के दौरान डीजे, साउण्ड सिस्टम पर प्रतिबंध रहेगा ।
2- खाटू नगर में पार्किंग से लेकर सम्पूर्ण कस्बे में कोई भण्डारा नहीं लगाया जाएगा।
3- भण्डारा संचालकों को पार्किग के लिए भी छोडनी होगी जगह।
4 मण्ढ़ा तिराहे से लामियां रोड़ तथा खाटू-रींगस रोड को नो वैन्डर जोन घोषित।

 

खाटू मेले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

 

1. संपूर्ण मेला क्षेत्र 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहता है।
2. सभी श्याम भक्त अपने वाहन से आते हैं उनके लिए तोरण द्वार के पास पार्किंग की व्यवस्था होती है।
3. यदि आप अपने निजी वाहन से यात्रा करते हैं तो जहां तक संभव हो सके आप अपना वाहन रींगस में ही पार्क करे दें ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
4. मेले में भक्तगण जेब कतरों से जरूर सावधान रहें।
5. यदि आप अपने परिवार सहित खाटूधाम आते हैं तो बच्चों का विशेष ध्यान दें। उनके जेब में नाम, पता व मोबाइल नम्बर की पर्ची जरूर रखें।
6. सभी श्याम भक्त बैग, पानी की बोटल व अन्य कीमती सामान मन्दिर के अन्दर न ले जाएं।
7. सभी श्याम भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन की उचित व्यवस्था होती है।

 

इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम

 

-बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
-वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं।
– दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
-इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।


शेखावाटी के अन्य दर्शनीय स्थल

 

खाटूश्यामजी के अलावा शेखावाटी में जीणमाता, सालासर बालाजी, रींगस के भैंरूजी, शाकंभरी माता, हर्ष, लोहार्गल, दो जांटी बालाजी, सरदारशहर में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी, झुंझुनूं की राणी सती सहित अनेक धार्मिक और तीर्थ स्थल हैं। यहा भी बसों या टेक्सी के जरिए जाया जा सकता है।

Hindi News / Sikar / VIDEO : 17 फरवरी से शुरू होगा खाटू मेला 2018, जानिए इस बार के मेले की ये खास बातें, कई व्यवस्थाओं में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो