scriptआरपीएससी हुआ फुल-सरकार ने बनाया राजकुमारी गुर्जर को मेम्बर | govt appoint rajkumari gurjar as member in rpsc | Patrika News
अजमेर

आरपीएससी हुआ फुल-सरकार ने बनाया राजकुमारी गुर्जर को मेम्बर

आरपीएससी में सदस्यों के सभी पद भरे। सरकार की तरफ से कुल सात सदस्य स्वीकृत हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग में।

अजमेरDec 04, 2016 / 11:06 pm

raktim tiwari

rpsc

rpsc

 राजस्थान लोक सेवा आयोग में दौसा की राजकुमारी गुर्जर की सदस्य के रूप में नियुक्ति के साथ ही आयोग में सदस्यों के सभी सात पद भर गए हैं।

आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के सात पदों में से छह पद भरे जा चुके हैं। झालावाड़ के श्यामसुंदर शर्मा, जयपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरिकिशन खीचड़ और जोधपुर के शिवसिंह राठौड़ को भाजपा सरकार ने इसी वर्ष जनवरी में नियुक्ति दी थी। 
जबकि आर.डी. सैनी, के.आर. बगडिय़ा और सुरजीतलाल मीणा कांग्रेस सरकार के समय सदस्य नियुक्त किए गए थे। सदस्य का एक पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था। 

Hindi News / Ajmer / आरपीएससी हुआ फुल-सरकार ने बनाया राजकुमारी गुर्जर को मेम्बर

ट्रेंडिंग वीडियो