किस्तों में लेते रहे रकम
पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड प्रेम नगर गली नबर 7 निवासी ऐश्वर्य त्रिपाठी ने रिपोर्ट दी कि 26 नवंबर को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिंक भेजकर सेबी से रजिस्टर्ड सी.एल.के. शेयर्स सिक्योरिटीज प्रा.लि. का प्रॉफिट प्लान शेयर किया गया। इसमें कंपनी का 600 फीसदी मुनाफा दिखाया गया था। मुनाफे के प्रलोभन में आकर उसने 28 नवबर 2024 को 12 हजार 300 रूपए और उसी दिन 15 हजार रुपए मेसराज ट्रेडर्स के बैंक ऑफ महाराष्ट्र गढ़चिरोली में ट्रांसफर करवा दिए। एक दिसंबर को उरी खाते में 15 हजार रुपए और जमा करवाए। निवेश से इनकार कर बचाए 20 लाख
पीडित ने बताया कि उसका स्कोर 100 पाइंट कर उसे नए आईपीओ में निवेश पर मुनाफा ज्यादा देने के लिए 20 लाख 70 हजार रूपए जमा कराने को कहा जिससे उसने इनकार कर दिया।शेष रकम निकासी के लिए उसे 5 लाख रूपए जमा कराने को कहने पर उसने 31 दिसंबर को पांच लाख रूपए कोटेक बैंक ब्रांच हैदराबाद के जे.आर. ट्रेडर्स दिलसुखनगर में जमा करवाए। इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट का नबर बंद कर दिया।
त्रिपाठी ने शिकायत में बताया कि उसको कंपनी ने सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ते हुए आईपीओ में 2 लाख 28 हजार रुपए के निवेश का प्रलोभन दिया। उसने 6 दिसंबर को एक लाख व 9 दिसंबर को एक लाख 28 हजार रुपए नेट बैंकिंग से जमा करवाए। राशि आईपीओ में अलॉटमेन्ट आने पर 2400 प्रति शेयर्स के हिसाब से जमा कराने के लिए दिए थे। उसे दिए प्रलोभन के आधार पर 11 दिसबर को 30 हजार गूगल पे से जमा करवाए। फिर 12 दिसबर को आईपीओ शेयर 2 लाख 26 हजार 800 रुपएए में बेच दिए। रकम उसके सोशल मीडिया अकाउंट में आ गई। फिर कपनी ने उसे मैसेज भेजकर क्रेडिट स्कोर 100 से घटकर 95 रहना बताकर राशि खाते में लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 100 करने की बाध्यता बताकर ढाई लाख जमा कराने को कहा। 13 दिसंबर को ढाई लाख रुपए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लवजीत के खाते में जमा करवा दिए।