सीकर में रचाई शादी, देसी रंग में दिखे मेहमान ( Unique marriage in sikar Rajasthan )
इटली निवासी दुल्हन पतरिच्या ने सीकर निवासी दूज्हा किशोरसिंह से सात समंदर पार कर सीकर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। शादी बुधवार को प्रधानजी के जाव में हुई। दुल्हन के साथ इटली से आए 50 से अधिक मेहमान भी देसी अंदाज में नजर आए। सभी मेहमान राजस्थानी परिवेश में दिखे। उन्होंने पोशाक, शेरवानी और साफा पहना।
राजस्थान में यहां अपने दो पोतों की शादी में दादी ने जो किया, उसको लेकर हर तरफ हो रही चर्चा
इटली में रहता है परिवार
सीकर के बसंत विहार निवासी किशोरसिंह राठौड़ के बेटे शंकरसिंह की शादी इटली की पतरिच्या से हुई। बता दें कि किशोरसिंह एनआरआई है और कई वर्षों से अपने परिवार के साथ इटली में रह रहे है। किशोरसिंह के बेटे शंकरसिंह इटली की एक कंपनी में कार्यरत है। पिता किशोर सिंह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ सीकर में बेटे की शादी के लिए आए हैं।
सात दिन से सीकर में मेहमान ( Marriage in Sikar )
किशोरसिंह के परिवार के साथ ही दुल्हन पतरिच्या का परिवार भी एक सप्ताह पहले ही सीकर आ गया। दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने शादी की रस्मों को अदा किया। शादी में दुल्हन के परिवार समेत 50 से अधिक मेहमान शामिल हुए।