scriptIMD Double Alert: राजस्थान के इन जिलों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना | IMD Double Alert And Strong Possibility Of Heavy Windy Torrential Rain In Next 80 Minute No Flood Alert | Patrika News
सीकर

IMD Double Alert: राजस्थान के इन जिलों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना

IMD Orange-Yellow Alert: पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर और चितौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी और पाली जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।

सीकरOct 25, 2024 / 10:33 am

Akshita Deora

IMD Alert: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट दिया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट देते हुए जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी बारां और झालावाड़ जिले के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाओं साथ बारिश की संभावना जताई है है। ऐसे में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। तो मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

IMD Double Alert: येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

Weather Forecast: ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर और चितौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी और पाली जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राशमी चितौड़गढ़ में 90.0 mm और पश्चिमी राजस्थान के पाली में 122 mm बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री गंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

अगले 120 मिनट में इन 5 जिलों में शुरू होगी झमाझम बारिश, Check IMD Yellow Alert

Hindi News / Sikar / IMD Double Alert: राजस्थान के इन जिलों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो